Gold-Silver today: खुशखबरी, सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी की चमक भी घटी, जानिए क्या हैं आज के दाम

Gold-Silver today: खुशखबरी, सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी की चमक भी घटी, जानिए क्या हैं आज के दाम, Good news there is a huge fall in the prices of Gold Silver today what are the prices today

Gold-Silver today: खुशखबरी, सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी की चमक भी घटी, जानिए क्या हैं आज के दाम

नई दिल्ली। (भाषा) वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार मेंसोना 45 रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले दिन सोना 46,168 रुपये पर बंद हुआ था। इसके विपरीत चांदी 86 रुपये की गिरावट के साथ 66,389 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले दिन बंद भाव 66,475 रुपये था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना सस्ता हुआ

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कल रात अमेरिकी बाजार में सोने में आये सुधार तथा रुपये की विनिमय दर में नरमी के असर से दिल्ली में 24 कैरेट सोना 45 रुपये तेज रहा।’’ विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,778 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 25.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। तपन पटेल ने कहा, 'सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ COMEX में मंगलवार को 1,778 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।'

हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य
केंद्र सरकार की तरफ से सोने के आभूषण की हॉलमार्किंग अब अनिवार्य हो गया है। इसका मतलब ये हुआ कि उसके बाद कोई भी ज्वेलर्स बिना हॉलमार्किंग के सोने के आभूषण नहीं बेच पाएंगे। फिलहाल ये नियम देश के चुनिंदा ऐसे 256 ज़िलों में लागू हुआ है। इन जिलों में सोने की जांच के लिए सेंटर बनाए गए हैं। सरकार की कोशिश है कि इसे जल्द पूरे देश में लागू कर दिया जाए।

जानें आपके शहर में सोना-चांदी का भाव

नई दिल्ली 

22 कैरेट सोने के भाव 46,213 रुपये
चांदी के दाम 66,389 रुपये किलो

मुंबई

22 कैरेट सोने के रेट  46,210 रुपये
चांदी के दाम 67,700 रुपये प्रति किलो

कोलकाता

22 कैरेट सोना- 46,200 रुपये
चांदी- 67,600  रुपये प्रति किलो

चेन्नई

22 कैरेट सोना- 44,350 रुपये
चांदी-  73,100  रुपये प्रति किलो

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article