Good News: शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में होगी 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Good News: शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में होगी 8 प्रतिशत की बढ़ोतरीGood News: Shivraj government gave a big gift to the employees, dearness allowance will increase by 8 percent

Good News: शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में होगी 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने शासकीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल शिवराज सरकार महंगाई भत्ते में 08 प्रतिशत बढ़ोतरी करने जा रही है। बता दें कि यह फैसला 7वें पे कमिशन (7th pay commission) के तहत लिया गया है। प्रदेश में कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वहीं उपचुनाव को देखते हुए शिवराज सरकार ने महंगाई भत्ते में 08 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जिसके बाद अब कर्मचारियों को मिलने वाला महंगी भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा। सरकार ने कोरोना कल में महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी को स्थगित कर दिया था। वहीं अब एक बार फिर से शिवराज सरकार ने दिवाली के पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है।

इस तरह होगी बढ़ोतरी
प्रदेश में सभी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 08% बढ़ाया जाएगा। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा। जिसके बाद अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 12% से बढ़कर 20% हो जाएगा। राज्य सरकार के फैसले के बाद लंबित वेतनवृद्धि का 50 प्रतिशत नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ दिया दिया जाएगा। वहीं लंबित वेतनवृद्धि की शेष 50% राशि, मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन के साथ मिलेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article