Good News: एसबीआई ग्राहकों को मिल रहा है 4 लाख रुपए का फायदा! बस करना होगा यह काम

Good News: एसबीआई ग्राहकों को मिल रहा है 4 लाख रुपए का फायदा! बस करना होगा यह काम

नई दिल्ली। अगर आप भी देश के सबसे बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको 4 लाख रुपए का फायदा मिलने वाला है। दरअसल आज कल हर कोई अपने बेहतर भविष्य के लिए जीवन बीमा पॉलिसी जरूरी लेता है। इसी क्रम में सरकार भी जनता को बहुत कम पैसों में इंश्योरेंस की सुविधा देती है। सरकार की ऐसी ही दो स्कीम है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) इस स्कीम में आपको 4 लाख रुपए तक का फायदा मिलता है। बता दें कि इन स्कीम को आप एसबीआई से भी ले सकते हैं इसके लिए आपको मात्र 342 रुपए का ही खर्चा करना है। वहीं भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी भी दी है।
बैंक ने दी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को इन पॉलिसी के बारे में जानकारी भी दी है। बैंक ने कहा कि ग्राहक अपने जीवन को चिंता मुक्त बनाने के लिए बीमा जरूरी करवाएं। इसके साथ ही बैंक ने बताया कि इस योजना में वे ही ग्राहक शामिल हो सकते हैं जिनका बैंक में बचत खाता हो। वहीं बैंक ने जानकारी देते हुए , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के बारे में भी बताया है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) को आप एसबीआई से मात्र 342 रुपये में ले सकते हैं। इस योजना के तहत किसी भी तरह की दुर्घटना में अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालों को 2 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है। इसके साथ ही यदि दुर्घटना के दौरान बीमा धारक अगर स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे पूरे 1 लाख रुपए का मुआवजा मिलता है। बता दें कि इस योजना को 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक का आदमी ले सकता है। वहीं इस योजना का प्रीमियम 12 रुपए हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में भी अगर किसी बीमा धारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं इस योजना को 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसके लिए आपको केवल 330 रुपये सालाना प्रीमियम देना होता है

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password