खुशखबरी! वैक्सीन लगवा चुके लोगों को आज से हवाई सफर में मिलेगी 10% की स्पेशल छूट, ऐसे उठाएं फायदा

खुशखबरी! वैक्सीन लगवा चुके लोगों को आज से हवाई सफर में मिलेगी 10% की स्पेशल छूट, ऐसे उठाएं फायदा, Good News People who have got vaccinated will get special discount on air travel from today

खुशखबरी! वैक्सीन लगवा चुके लोगों को आज से हवाई सफर में मिलेगी 10% की स्पेशल छूट, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली। (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो उन सभी यात्रियों को शुल्क में बुधवार से 10 प्रतिशत की छूट देगी, जिन्होंने कोविड-19 के टीके की कम से कम एक खुराक लगवा ली है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।विमानन कंपनी ने बयान में बताया कि छूट आधार (बेस) शुल्क पर दी जाएगी और यह छूट केवल सीमित वर्ग में उपलब्ध है। इसमें कहा गया है, ‘‘यह छूट टीकाकरण करा चुके 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जो बुकिंग के समय भारत में स्थित हों और जिन्होंने देश में कोविड-19 टीके की (कम से कम एक खुराक) लगवा ली है।

बयान में कहा गया है कि जिन यात्रियों ने बुकिंग के समय छूट प्राप्त की है, उन्हें हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर के साथ-साथ बोर्डिंग गेट पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण का एक वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसमें कहा गया है, ‘‘वे हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र दिखा सकते हैं।

पहले डोज वालों को भी 10 फीसदी का डिस्काउंट

टिकट बुकिंग के समय इंडिगो की वेबसाइट पर ‘Vaccinated’ का विकल्प दिया गया है जिसका चयन करना है। उसके बाद वैक्सिनेशन स्टेटस का पेज खुलता है। वहां तीन विकल्प दिए गए हैं। पहला डोज लेने वाले यात्रियों के लिए 10 फीसदी तक ऑफ, दूसरा डोज लेने वाले यात्रियों के लिए भी 10 फीसद तक का ऑफ और वैक्सिनेटेड नहीं होने पर कोई डिस्काउंट नहीं है।

29 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

इस समय देश के 29 करोड़ 97 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इनमें से 23 करोड़ 88 लाख लोगों को केवल एक डोज लगी है जबकि 5 करोड़ 12 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। वैक्सिनेशन के लिए अब तक 31 करोड़ 72 लाख रजिस्ट्रेशन किया गया है। इनमें से 18-44 साल वालों की संख्या 14 करोड़ 20 लाख और 45 प्लस वालों की संख्या 17 करोड़ 51 लाख है।

50 हजार से ज्यादा सेंटर्स पर वैक्सिनेशन प्रोग्राम

देश के 50 हजार 26 सेंटर्स पर वैक्सिनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसमें सरकारी और प्राइवेट सेंटर दोनों शामिल हैं। इन सेंटर्स में सरकारी सेंटर्स 48 हजार 426 हैं जबकि प्राइवेट सेंटर की संख्या 1600 है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article