/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/air-india-4.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में प्लाइट से घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल एयरलाइन कंपनी इंडिगो कई नई फ्लाइट की शुरूआत करने जा रहा है। जिसका किराए 1400 रुपए से शुरू होगा। जिसके बाद यात्री कम खर्च में हवाई यात्रा कर सकेंगे। इतना ही नहीं इंडिगो पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू कर रहा है। बता दें कि कंपनी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है।
कंपनी ने दी जानकारी
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने जानकारी देते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। कंपनी ने कहा कि डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने से यात्रियों का सफर आसान होगा साथ ही उन्हें प्राकृतिक सुंदरता का एक अनूठा अनुभव मिलेगा। इतना ही नहीं इंडिगो ने 2 नवंब को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट शुरू की है। जिसके बाद यात्रियों का सफर और आसान हो गया है। वहीं इस डॉयरेक्ट फ्लाइट की खास बात यह है कि इसका किराया मात्र 1400 रुपये है।
इस तरह ले सकते हैं जानकारी
अगर आप भी इंडियो की इन डॉयरेक्ट फ्लाइट के बारे में जानकारी चाहते हैं या सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं तो इंडिगो ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। वहीं इस वेबसाइट पर आप टिकट का किराया भी देख सकते हैं साथ ही टिकट भी बुक कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us