GOOD NEWS: अब मात्र 926 रुपये में कर सकेंगे हवाई यात्रा! जानें गो फर्स्ट का जबरदस्त ऑफर

GOOD NEWS: अब मात्र 926 रुपये में कर सकेंगे हवाई यात्रा! जानें गो फर्स्ट का जबरदस्त ऑफरGOOD NEWS: Now you can travel by air for just Rs 926! Know Go First's tremendous offer

GOOD NEWS: अब मात्र 926 रुपये में कर सकेंगे हवाई यात्रा! जानें गो फर्स्ट का जबरदस्त ऑफर

नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में प्लाइट से घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल रिपब्लिक डे के मौके पर कई कंपनियां अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रही हैं, इसी कड़ी में गो फर्स्ट भी जबरदस्त ऑफर लाया है। जिसमें यात्री मात्र 926 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं । तो चलिए जानते हैं गो फर्स्ट के इस ऑफर के बारे में सब कुछ

क्या है ऑफर
प्राइवेट एविएशन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) यात्रियों के लिए एक खास ऑफर लाया है। जिसके तहत यात्री मात्र 926 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं। कंपनी के इस ऑफर का नाम है 'राइट टू फ्लाई' (Right to Fly) इस ऑफर में यात्री पूरे भारत में घूम सकते हैं वह भी बहुत सस्ते में।

रिपब्लिक डे ऑफर
गो फर्स्ट (Go First) के इस खास ऑफर का नाम है 'राइट टू फ्लाई' Right to Fly, इस ऑफर में आप भी मात्र 926 रुपये से हवाई यात्रा कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यात्री को 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी के बीच ही टिकट करवानी होगी। इसके बाद यह ऑफर खत्म हो जाएगा। वहीं इस ऑफर में आप 11 फरवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक की फ्लाइट बुक कर सकते हैं। बता दें कि गो फर्स्ट Go First ने इस ऑफर के लिए कुछ गाइडलाइन भी बनाई है जिसमें यात्री 15 किलो से ज्यादा सामान के साथ यात्रा नहीं कर सकते हैं। वहीं यह ऑफर एकतरफा उड़ान के लिए ही है।

मिलेगा यह फायदा
गोफर्स्ट का यह Republic Day Offer केवल घरेलू टिकटों पर ही मिलेगा। इसके तहत यात्री को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कोई छूट नहीं है। वहीं इस ऑफर का लाभ आप कंपनी की वेबसाइट के साथ कहीं से भी टिकट बुक करवाने पर ले सकते हैं। इसके साथ ही इस ऑफर में एक खास सुविधा भी मिल रही है जिसमें ग्राहक यात्रा के तीन दिन पहले तक बिना किसी अतिरिक्त फीस के अपनी फ्लाइट टिकट को भी रीशेड्यूल करवा सकते हैं। हालांकि टिकट कैंसिल करवाने पर यात्री को कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article