LPG Price Decrease: बढ़ती महंगाई के बीच आज सुबह एक अच्छी खबर सामने आई है।
जहां तेल कंपनियों खुशखबरी देते हुए गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के दाम घटा दिए हैं। इसके अब ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलेगी। आपको बता दें नई दरें आज से लागू कर दी गई हैंं
सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने घटाए दाम
आपको बता दें सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। हर महीने की पहली तारीख का तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की नई दरें लागू करती हैं।
इतनी कम हुई LPG Cylinder की कीमत
आपको बता दें भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों LPG Price Decrease में कटौती कर दी है। आज 1 जून शनिवार को नई दरें लागू कर दी है।
हवाई ईधनों के भी घटे दाम
आपको बता दें तेल कंपनियों ने कर्मिशियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए है तो वहीं अब इसके साथ ही OMCs ने हवाई ईंधन के दामों को भी कटौती की गई है।
इतनी घटी कीमतें
आपको बता दें OMCs ने 19kg वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती (LPG Price Decrease) की है। इसमें 69.50 की कटौती हो गई है।
हालांकि कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दामों में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया है।
मेट्रो शहरों में 19KG सिलेंडर के भाव
दिल्ली 1676.00 रुपए
कोलकाता 1787.00 रुपए
मुंबई 1629.00 रुपए
चेन्नई 1840.50 रुपए
एयरलाइंस को राहत, सस्ता हुआ हवाई ईंधन
व्यापारियें के साथ-साथ एयरलाइंस कंपनियों के लिए भी अच्छी खबर है। वो इसलिए क्योंकि OMCs ने हवाई ईंधन यानी जेट फ्यूल की कीमत में भी कटौती (ari fuel decrease) की है। जिसके चलते भरी गर्मी में हवाई यात्रा सस्ती होने के आसार हैं।
तेल कंपनियों ने इनकी कीमत में 6673.87 /किलो लीटर की कटौती की है। इसकी भी नई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी।
आपको बता दें बीते महीने मई में इसकी कीमत में 749.25/KL बढ़ोतरी हुई थी। तो वहीं इसके पहले अप्रैल में करीब रु 502.91/किलो लीटर की कटौती हुई थी। मार्च के महीने में 624.37/ किलो लीटर दाम बढ़े थे।
ये रहे मेट्रो शहरों में ATF Price
दिल्ली 94,969.01 रुपए
कोलकाता 1,03,715.00 रुपए
मुंबई 88,834.27 रुपए
चेन्नई 98,557.14 रुपए