Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa के घर आने वाली है 'गुड न्यूज', इस अंदाज में फैंस को दिया सरप्राइज

Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa के घर आने वाली है 'गुड न्यूज', इस अंदाज में फैंस को दिया सरप्राइज 'Good news' is about to come to Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa's house, in this way the fans were surprised

Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa के घर आने वाली है 'गुड न्यूज', इस अंदाज में फैंस को दिया सरप्राइज

नई दिल्ली। टेलीविजन दुनिया की ख्यात कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। जी हाँ भारती और हर्ष लांबाचिया जल्द ही माँ- बाप बनने वाले हैं और यह खुशखबरी भारती ने खुद अपने यूट्यूब पर वीडियो शेयर करके दी है। बता दें कि, गुड न्यूज़ मिलने के बाद भारती सिंह और उनके परिवार में काफी खुशी है, इसके साथ भर्ती के फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

खास अंदाज में दिया सरप्राइज

भारती सिंह ने अपनी प्रेगनेंसी की सूचना भी खास अंदाज में दी है। बता दें कि, भारती ने एक खास वीडियो शेयर किया। जिसमे भारती ने खुशखबरी की ख़ुशी के साथ ये भी शेयर किया कि, जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे पता चला कि वो मां बनने वाली हैं तो उनका रिएक्शन कैसा था। भारती ने वीडियो का टाइटल दिया है- 'हम मां बनने जा रहे हैं।' यहां देखें वीडियो..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article