खुशखबरी! Infosys 26 हजार फ्रेशर्स को देगा नौकरी, भारतिय छात्रों को 24 हजार नौकरियां

खुशखबरी! Infosys 26 हजार फ्रेशर्स को देगा नौकरी, भारतिय छात्रों को 24 हजार नौकरियां

नई दिल्ली: देश की बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने इस फाइनेंशियल ईयर में फ्रेशर्स को बंपर नौकरियां देने का ऐलान किया है। कंपनी FY22 में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 26 हजार फ्रेशर्स को नौकरी देने को कहा है।

भारतीय छात्रों को 24 हजार नौकरियां

इन 26 हजार नौकरियों में 24 हजार नौकरियां भारत के लोगों को दी जाएगी। जबकि 2 हजार जॉब्स कंपनी विदेशी छात्रों को देगी।

इंफोसिस ने पिछले फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में भी दी थी नौकरी

हालांकि, इंफोसिस (Infosys) ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में भी में कंपनी ने 21 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग की थी। इनमें 19 हजार नौकरियां भारतीय छात्रों को दी गई थी।

मार्च 2021 के आखिरी तक 2,59,619 कर्मचारियों को मिलेगा काम

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च 2021 के अंत तक कंपनी में 2,59,619 कर्मचारी काम कर रहे थे, जबकि कंपनी के साथ 17,248 नए कर्मचारी जुड़े। इंफोसिस (Infosys) के सीओओ यूबी प्रवीण राव ने बताया कि कंपनी अपने रेगुलर कम्पेंसेशन साइकल पर लौट रही है और जनवरी, 2021 के बाद कंपनी ने कर्मचारियों के लिए सेंकेंड कम्पेंसेशन रिव्यू की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article