Good News: खुशखबरी, अब यहां से स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा 6 हाजार रुपये का कैशबैक! जानें डिटेल

Good News: खुशखबरी, अब यहां से स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा 6 हाजार रुपये का कैशबैक! जानें डिटेलGood News: Good news, now customers who buy smartphones from here will get cashback of Rs.6 thousand! Know details

Good News: खुशखबरी, अब यहां से स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा 6 हाजार रुपये का कैशबैक! जानें डिटेल

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने उसके पोर्टल से नया स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को तीन साल की अवधि के दौरान दो किस्तों में 6,000 रुपये का कैशबैक देने की घोषणा की है। एयरटेल ने शुक्रवार को बयान में कहा कि यह कैशबैक 12 ब्रांडों सैमसंग, शाओमी, वीवो, ओप्पो, रियलमी, नोकिया, आइटेल, लावा, इन्फिनिक्स, टेक्नो, लेनोवो और मोटोरोला का 12,000 रुपये तक का स्मार्टफोन खरीदने पर दिया जाएगा।

इतने रुपए की खरीद जरूरी
बयान में कहा गया है कि एयरटेल प्रमुख ब्रांडों के 12,000 रुपये तक के नए स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को 6,000 रुपये का कैशबैक देगी। यह कैशबैक प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को लगातार 36 माह तक 249 रुपये या अधिक का प्रीपेड पैक (पैक की वैधता के अनुसार) रिचार्ज लेना होगा। ग्राहकों को यह कैशबैक दो किस्तों में मिलेगा। पहली 2,000 रुपये की किस्त का भुगतान 18 माह बाद और शेष 4,000 रुपये का भुगतान 36 माह बाद किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने वाले ग्राहकों को जरूरत पड़ने पर एक बार के लिए सर्विफाई द्वारा मुफ्त स्क्रीन बदलने की सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article