/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/STR-2.jpg)
मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए खुशखबरी है। यहां बाघिन लैला ने चार शावकों काे जन्म दिया है। पहली बार इन चारों नए मेहमानों की तस्वीर सामने आई है। शावक अपनी मां बाघिन के साथ अठखेलियां करते नजर आए हैं। रोमांचित करने वाले इस नजारे को एक टूरिस्ट ने कैमरे में कैद किया है। जो वीडियो अब खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसा पहला मौका है कि नन्हे महमानो का वीडियो आया है। ये सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए भी अच्छी खबर है।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई और चूरना क्षेत्र में लगातार ही बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है । बाघ, भालू, तेंदुआ, हिरण, बारहसिंगा, सांभर समेत अन्य वन्य प्राणियों और प्राकृतिक सुदंरता, हरे-भरे जंगल को देखने मप्र के अलावा गुजरात, राजस्थान, मुंबई समेत देशभर और विदेशों से भी पर्यटन यहां घूमने के लिए आते है। इन दिनों गर्मी बढ़ जाने से पर्यटक की संख्या जरूर कम हो जाती है। वीकेंड पर जरुर यहां काफी सैलानी पहुंचते है ।
ये वीडियो कुछ दिन पहले जंगल सफारी के दौरान टूरिस्ट शौर्य रेशमवाला बाघिन और नन्हे शावकों के साथ नजर तो उन्होंने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद इस वीडियो को एसटीआर प्रबंधन से शेयर किया। जिसे बाद में शेयर किया गया। ये वीडियो अब सामने आया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us