PUBG खेलने वालों के लिए खुशखबरी, देसी अवतार में होगी वापसी ! ऐसे करें डाउनलोड

PUBG खेलने वालों के लिए खुशखबरी, देसी अवतार में होगी वापसी ! ऐसे करें डाउनलोड Good news for those who play PUBG, will return in desi avatar! download like this sm

PUBG खेलने वालों के लिए खुशखबरी, देसी अवतार में होगी वापसी ! ऐसे करें डाउनलोड

PUBG गेम जब से बंद हुआ था। तभी से इसके चाहने वाले इसके फिर से वापसी की आस लगाए हुए थे। अब उन सबके लिए अच्छी खबर आ रही है। PUBG वाले गेमिंग ऐप की भारत में वापसी हो चुकी है। इस बार ये गेम बिलकुल अलग अंदाज में खेलने को मिलेगा। इसे नए नाम Road to Valor: Empire नाम से भारत में लॉन्च किया गया है। गेम नाम के साथ ही पूरी तरह से देसी हो चुका है। इसके भारतीयों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ये गेमिंग ऐप एंड्रॉइड और iPhone दोनों यूजर्स के लिए खेलने को मिलेगा। इसे बैटल ग्राउंड मोबाइन इंडिया यानी BGMI बनाने वाली कंपनी Krafton और Dreamotion ने तैयार किया है ।

किए गए कुछ बदलाव

इस बार ये गेम भारत के लोगों को देखते हुए बनाया गया है। ताकि भारतीय लोग इस गेम से खुद को कनेक्ट भी कर सकें। इस बार इस गेम में जो सबसे बड़ा बदलाव किया है वो ये कि इसमें हिंदी भाषा दी हुई है। आपको बता दें गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन पहले ही 23 फरवरी से शुरू हो गया है। अब तक लगभग 2.5 लाख से ज्यादा गेमर्स ने रजिस्ट्रेशन करा चुके है। अगर लॉन्च ऑफर की बात करें, तो जो यूजर्स Road to Valor ऐप डाउलनोड करेंगे, उन्हें स्पेशल रिवॉर्ड दिया जा रहा है। इस गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article