किसानों की आय में कैसे वृद्धि की जाये इसके लिए राज्य सरकारें कई तरह के कदम उठा रही है। ऐसे में तमिलनाडु सरकार किसानों के लिए एक योजन लेकर आई जिससे उन्हें खेती करने में भी आसानी होगी साथ ही साथ आय में भी वृद्धि होगी। मिलनाडु स्टार्टअप और इनोवेशन मिशन द्वारा तंजावुर को एक क्षेत्रीय स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करने का प्लान बनाया है। जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और किसानों की इनकम में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। साथ ही इस इलाके के किसानों के लिए खेती करना पहले से ज्यादा सुलभ तरीकें से हो सकेगी।
बता दें , इस एग्रो इंडस्ट्रियल कोरिडोर के तहत नए- नए उद्यमियों को कृषि आधारित फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए सरकार मोटिवेट करेगी ,और अपने प्रोडक्ट्स को बाजार तक पहुंचाने के लिए उन्हें ट्रांसपोर्टिंग की भी अच्छी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए उद्यमियों को एकल खिड़की सुविधा दी जाएगी। एग्रो इंडस्ट्रियल कोरिडोर के तहत , कृषि से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाओं पर 1,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।