हाइलाइट्स
- 12वीं के रिपोर्ट कार्ड को लेकर बड़ी खबर
- परख ने शिक्षा मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
- मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों से लिया फीडबैक
12 th Report Card NCRT Hindi News: विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एनसीआरटी (NCRT) 12 क्लास के रिजल्ट को लेकर एक नया प्लान तैयार कर रही है। जिससे कक्षा बारहवी के रिपोर्ट कार्ड (12 th Report Card in Hindi) को तैयार करने के लिए प्लानिंग की जा रही है। इसे लेकर परख इकाई द्वारा शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) को हाल ही में सौंपी गई एक रिपोर्ट सौंप दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है आइए जानते हैं।
इन कक्षाओं के नंबर जोड़कर बनेगा 12 वीं का रिजल्ट
आपको बता दें आने वाले समय में कक्षा 12वीं के नतीजे में 9वीं, 10वीं और 11वीं के अंकों की अहम भूमिका रह सकती है। एनसीईआरटी NCERT की इकाई ‘परख’ ने शिक्षा मंत्रालय (Basic Education Department) को एक रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें उसने 9वीं, 10वीं और 11वीं के नंबरों को कक्षा 12वीं कक्षा के रिपोर्ट कार्ड में जोडऩे की सिफारिश की है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि विद्यार्थी कक्षा 9, 10, 11 की परीक्षाओं में विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन करते हैं साथ ही लगातार कक्षाओं में रहते हैं तो इस इसका मेहनत का फायदा उन्हें 12वीं के नतीजे में मिलना चाहिए।
स्कूलों से चर्चा के बाद सौंपी रिपोर्ट
आपको बता दें परख इकाई (Parakh Unit) द्वारा शिक्षा मंत्रालय को हाल ही में सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा गया कि किसी भी विद्यार्थी की 9वीं से लेकर 11वीं तक की परफॉर्मेंस को 12वीं के फाइनल अंकों (12th Final Report Card) में जोड़ा जाना चाहिए। PARAKH द्वारा इस रिपोर्ट को तैयार करने के पहले पिछले साल 32 स्कूल बोर्ड के साथ चर्चा की। आपको बता दें परख एक राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक है।
क्या है परख की इस रिपोर्ट में? (PARAKH Report)
आपको बता दें परख इकाई द्वारा शिक्षा मंत्रालय को इस महीने सौंपी गई इस रिपोर्ट को सभी स्कूल बोर्डों के मूल्यांकन को एकत्रित करके पेश किया गया है।
जिसमें एक मुख्य सिफारिश यह है कि कक्षा 12 के अंतिम रिपोर्ट कार्ड (12 th Report Card in Hindi) में कक्षा 9, 10 और 11 के प्रदर्शन को शामिल किया जाने की सिफारिश है।
इस रिपोर्ट के अनुसार 12 वीं के रिपोर्ट कार्ड में स्टूडेंट के कक्षा 9 के 15 प्रतिशत, कक्षा 10 के लिए 20 प्रतिशत, कक्षा 11 के लिए 25 प्रतिशत और 12वीं के लिए 40 प्रतिशत को जोड़े जाने की सिफारिश की गई है।
इनके आधार पर तैयार हो 12 वीं का रिपोर्ट कार्ड
रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि मूल्यांकन फॉर्मेटिव असेसमेंट और समेटिव असेसमेंट के आधार पर होना चाहिए। फॉर्मेटिव असेसमेंट में लगातार क्लासरूम असेसमेंट प्रगति कार्ड, ग्रुप डिस्क्शन और प्रोजेक्ट भी इस रिपोर्ट कार्ड का आधार हो सकते हैं। तो वहीं समेटिव का मूल्यांकन टर्म-एंड परीक्षाओं के आधार पर होना चाहिए।
रिपोर्ट को फीडबैक के लिए किया गया शेयर
खबरों के अनुसार परख द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की गई है उसे सभी राज्यों के बोर्ड्स के साथ फीडबैक के लिए भेजा जाएगा।
बीते सप्ताह महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) , राजस्थान (Rajasthan) , हरियाणा (Hariyana) , उत्तराखंड (Uttrakhand) , उत्तर प्रदेश (UP) और बिहार (Bihar) के अधिकारियों के साथ पहले राउंड की बातचीत हो चुकी है।
एमपी बोर्ड के साथ इन राज्यों ने पेश की रिपोर्ट
इस रिपोर्ट को लेकर विभिन्न बोर्ड द्वारा जो सुझाव और तर्क पेश किए गए है उसमें कहा गया है कि कक्षा 9, 10 और 11 की परफॉर्मेंस को 12वीं के फाइनल रिपोर्ट कार्ड में एक साथ जोड़ने की जगह, कक्षा 9 से 40% स्कोर और कक्षा 10 से 60% को 10वीं के फाइनल स्कोर कार्ड में शामिल करना चाहिए।
ऐसे ही कक्षा 11 के स्कोर को 40% और कक्षा 12वीं के 60% को 12वीं के फाइनल रिपोर्ट कार्ड को तैयार करने के लिए जोड़ा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
House Rent New Rule: किराए पर मकान देने वाले पढ़ लें ये खबर, सरकार ला रही ये नया नियम, जेब होगी खाली