SBI FD Rate: अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया (state bank of india) SBI अकाउंट होल्डर हैं या इस बैंक में आपने एफडी (FD) कराई है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को सुविधा देते हुए एफडी पर इंट्रेस्ट रेट ( FD interest increased) बढ़ा दिया है।
इतने रुपए की एफडी पर मिलेगा ब्याज
आपको बता दें एसबीआई (SBI) ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। यानी यदि आपने भी बैंक अकाउंट में 2 करोड़ से कम की एफडी रखी है तो इसमें आपको अच्छा खासा ब्याज मिलेगा।
कब से लागू होगीं नई दरें
आपको बता दें बैंक द्वारा हर साल अपनी पॉलिसी के अनुसार ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। इस साल एसबीआई ने एफडी के ब्याज की दरों में बढ़ोत्तरी की है। ये दरें 15 मई से लागू हो गई हैं।
ऐसे समझें ब्याज का गणित
आपको बता दें विभिन्न बैंक अलग-अलग एफडी पर अलग-अलग ब्याज देती हैं। मान लीजिए आपने एसबीआई (SBI) में 46 दिन से 179 दिन के लिए 1 लाख की एफडी एसबीआई (SBI FD Rate Increase) में करवाते हैं तो आपको इस पर 5.50% के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इस पर आपको 690 रुपए से लेकर 2715 रुपए तक का फायदा मिलेगा।
एफडी तुड़वाने पर क्या होता है
अगर आप 46 दिन में एफडी तुड़वाते हैं तो आपको 1,00,690 रुपए मैच्योरिटी पर मिलेंगे। ऐसे ही वहीं 179 दिनों पर 1,02,715 रुपए मिलेंगे। लेकिन वहीं अगर आप 46 दिन से 179 दिन के बीच के किसी दिन में एफडी तुड़वाते हैं, तो 5.50% के हिसाब से दिन को कैलकुलेट करके ब्याज दिया जाएगा।
एसबीआई ने इतना बढ़ाया ब्याज
आपको बता दें एसबीआई अलग-अलग दिनों के हिसाब से एफडी पर अलग-अलग ब्याज देता है। अभी जो ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं उसके अनुसार एसबीआई बैंक SBI FD Rate Hike ने 46 दिनों से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दरों (FD Interesat ) में बदलाव किया है।
इसके अनुसार अगर आपकी एफडी भी इतने दिन के ब्याज वाली है तो आपको इस पर अब 75 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी के हिसाब से ब्याज मिलेगा। यानी इस एफडी पर जो पहले 4.75% का ब्याज मिलता था उसे .75 प्रतिशत बढ़ाकर से 5.50% कर दिया गया है।
सीनियर सिटिजन को मिलेगा अधिक ब्याज
आपको बता दें जो ब्याज दरें एफडी पर बढ़ाई गई हैं उसके अलावा सीनियर सिटिजन (Senior Citizen) के लिए इसमें और अधिक फायदा मिलेगा। इनके लिए ब्याज दरों में भी .75 की बढ़ोतरी की गई है।
वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी (Senior Citizen fixed deposit interest rate) में आते हैं तो इस पर ब्याज 5.25% से बढ़ाकर 6% कर दिया गया है। सामान्य लोगों को ये ब्याज 5.50% का है तो सीनियर सिटिजन को इसमें .50 प्रतिशत का फायदा होगा।
यह भी पढ़ें: