Good News For SBI Bank Holders: खुशखबरी! अब एसबीआई ग्राहक को मिलेगा 2 लाख रूपए का फायदा, जानें क्या है स्कीम

Good News For SBI Bank Holders: खुशखबरी! अब एसबीआई ग्राहक को मिलेगा 2 लाख रूपए का फायदा, जानें क्या है स्कीमGood News For SBI Bank Holders: Good News! Now SBI customer will get the benefit of Rs 2 lakh, know what is the scheme

Good News For SBI Bank Holders: खुशखबरी! अब एसबीआई ग्राहक को मिलेगा 2 लाख रूपए का फायदा, जानें क्या है स्कीम

नई दिल्ली।  अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। एसबीआई ग्राहकों को नया अकांउट खुलवाने पर बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। ग्राहकों को अब नया अकाउंट खोलने पर एसबीआई(SBI) 2 लाख तक का फायदा दे सकता है। दरअसल एसबीआई यह सुविधा उन खाताधारकों को दे रहा है जिनका बैंक में जन -धन अकाउंट (Jandhan Account) है। एसबीआई (SBI) की इस स्कीम के जरिए जनधन अकाउंट खाताधारकों को मुफ्त में 2 लाख तक का इंश्योरेंस मिल सकता है। यानी कि जिन लोगों का बैंक में जन धन अकाउंट खाता है वह मुफ्त में इस इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि एसबीआई (SBI) उन ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर दे रहा है जिनके पास रुपे (RuPay) का डेबिट कार्ड है। तो आइए जानते हैं ग्राहक इस सेवा का किस तरह से लाभ उठा सकते हैं।

इस तरह मिलेगा योजना का लाभ

एसबीआई ग्राहक इस योजना का लाभ क्लेम करके ले सकते हैं। इस योजना के तहत भारत के बाहर हुई दुर्घटना को भी कवर किया जाएगा। इस योजना के अनुसार भारतीय रुपये में क्लेम का भुगतान भी किया जा सकता है। वहीं इस योजना का लाभ उन्हीं ग्राहकों को दिया जाएगा जिसके पास रुपे (RuPay) का डेबिट कार्ड है या फिर उनका अकाउंट जन धन योजना खाते (Jandhan Account) में हो। बता दें कि अगर ग्राहक अपने अकाउंट को जन धन योजना खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं एसबीआई अपने ग्राहकों को यह सुविधा भी देता है। जिसकी मदद से ग्राहक अपने बेसिक सेविंग अकाउंट को जन धन योजना खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन लोगों को मिलेगा लाभ

एसबीआई(SBI) की इस नई स्कीम के तहत जिन लोगों ने 28 अगस्त 2018 तक जन धन अकाउंट खुलवाया था उन्हें 1 लाख बीमा राशि का लाभ मिल सकेगा। वहीं जिसके अकाउंट 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए थे। उन्हें रुपे (RuPay) डेबिट कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिल सकेगा। बता दें कि एसबीआई की यह शानदार सेवा 2014 में शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article