RKMP to Patliputra Train: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है. भोपाल के रानी कमलापति (आरकेएमपी) स्टेशन से पाटलिपुत्र (पटना के नजदीक स्टेशन) तक हफ्ते में दो दिन चलने वाली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन दिसम्बर के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकती हैं.
इसके लिए करीब 20 कोच के रेक नवंबर के आखिर तक भोपाल (vande bharat sleeper train mp) रेल मंडल को मिल जाएंगे. हालांकि बेंगलुरु के लिए भोपाल से पुणे होकर या सीधी ट्रेन चलाने की जगह उसे दिल्ली-बेंगलुरु वाया भोपाल से चलाया जाएगा.
दोनों ओर आवागमन करते हुए ट्रेन भोपाल के आरकेएमपी स्टेशन पर हाल्ट लेगी.
भोपाल से लखनऊ के बीच सिटिंग वाले कोच
भोपाल से लखनऊ के बीच 8 कोच वाली सिटिंग वंदे भारत ट्रेन जल्द ही चलाई जाएगी. फिलहाल लखनऊ के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की कोई योजना नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन (bhopal to lucknow vande bharat) का रेक इस महीने के अंत तक या नवंबर की शुरुआत में मिलने की उम्मीद है.
रेक मिलने के बाद लगभग एक सप्ताह (RKMP to Patliputr Train) के ट्रायल के बाद ट्रेन को नियमित रूप से संचालित कर दिया जाएगा.
रानी कमलापति से पाटलिपुत्र की दूरी
भोपाल के आरकेएमपी से पाटलिपुत्र स्टेशन ककी दूरी करीब 1005.3 किमी है. बता दें यह स्टेशन पटना से पहले पड़ता है. आरकेएमपी से पाटलिपुत्र तक किसी अन्य ट्रेन से पहुंचने में 19 घंटों का समय लगता है.
लेकिन अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को आरकेएमपी से संभावित (train bhopal to patna) 4 से 5 बजे के बीच चलाया जाएगा. जो करीब 17 घंटे का समय लेकर सुबह करीब 11 पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी.
दिसंबर में शुरू होंगी 2 स्लीपर वंदे भारत (Vande Bharat Sleeper Train)
साल के अंत यानी दिसंबर में भोपाल से पटना और नॉर्दर्न रेलवे से मुंबई के लिए 2 स्लीपर वंदे भारत चलाने की बात की जा रही है. आपको बता दें कि इन दोनों ही ट्रेनों में 16-16 कोच होने वाले हैं। रेलवे अधिकारियों (RKMP to Patliputr Train) की मानें तो यह दोनों ट्रेनों की तैयारी बोर्ड ने की है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के 16 कोच में से एसी 3 टियर के 11 कोच, एसी 2 टियर के 4 कोच, एसी फर्स्ट के 1 कोच होंगे. इस ट्रेन में कुल 823 यात्रियों की बर्थ क्षमता होगी, जिसमें एसी 3 टियर में 611 यात्री, एसी 2 टियर में 188 यात्री और एसी फर्स्ट में 24 यात्री यात्रा कर सकते हैं.
इस ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.