Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे ने यहां से चलने वाली और गुजरने वाली दो ट्रेनों संचालन का विस्तार किया है।
दुर्ग- हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का विस्तार अब 2 जुलाई से 27 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसी तरह सूरत- ब्रह्मपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी 28 जून से बढ़ाकर 2 अगस्त तक कर दी गई है। लंबी दूरी की इन ट्रेनों का विस्तार करने के यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल (Chhattisgarh News) सकेगी।
दुर्ग-हटिया ट्रेन अब 27 दिसंबर तक चलेगी
दुर्ग और हटिया के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08185/08186 वर्तमान में 27 जून तक चल रही है, जिसका विस्तार 27 दिसंबर तक किया गया है।
इसी गाड़ी 08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का विस्तार 2 जुलाई से 26 दिसंबर तक किया गया है।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का विस्तार 7 जुलाई से 27 दिसंबर तक किया (Chhattisgarh News) गया है।
सूरत-ब्रह्मपुर-सूरत स्पेशल ट्रेन अब 2 अगस्त तक चलेगी
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सूरत और ब्रह्मपुर (उड़ीसा) के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन क्रमांक 09059/09060 वर्तमान में 28 जून तक चल रही है, जिसका विस्तार 2 अगस्त तक किया गया है।
गाड़ी संख्या 09059 सूरत-ब्रह्मपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का विस्तार 31 जुलाई किया गया है।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 09060 ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 अगस्त 2024 तक बढ़ाया गया (Chhattisgarh News) है।