/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-को-मिलेगा-नया-एयरपोर्ट.webp)
MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट
MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट: विंध्य के लोगों के लिए खुशखबरी है. मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली तरीके से लोकार्पण करेंगे.
इस सौगात के बाद रीवा को भोपाल (MP get a new airport) के लिए 72 सीटर की फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. इस फ्लाइट को दिल्ली, इंदौर, बैंगलोर तथा अन्य बड़े शहरों के लिए विस्तार किया जाएगा.
प्रदेश के विंध्य इलाके में भी अब हवाई सेवा उपलब्ध होगी। इस तरह रीवा प्रदेश का छटवां एयरपोर्ट होगा. विंध्य इलाके का तो यह पहला एयरपोर्ट होगा.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1844984981115842733
इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के मुताबिक रीवा एयरपोर्ट एमपी के साथ-साथ विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए भी अच्छी सुविधा साबित होगी. जानकारी कि मानें तो रीवा से दिल्ली, मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी.
इसके साथ ही भोपाल और इंदौर (Rewa new airport) के लिए भी रीवा से उड़ान भर पाएंगे. इतना ही नहीं विंध्य अंचल में आने वाले सभी रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और कटनी जैसे सभी जिलों को भी फ्लाइट सेवा का लाभ मिलेगा.
रीवा एयरपोर्ट आसपास के जिलों को भी कवर करेगा.
डिप्टी सीएम ने लिया जायजा
रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के जायजा लें डिप्टी सीएम स्थल पर पहुंचे. राजेंद्र शुक्ल ने लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करते हुए अधिकारीयों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.
जहां उन्होंने कहा कि " रीवा एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा और मध्य प्रदेश के आर्थिक विस्तार और विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इस लाइसेंस के मिलने के बाद, जल्द ही रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) से हवाई सेवाओं की शुरुआत होगी, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि "रीवा एयरपोर्ट का संचालन इस क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे विंध्य क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति को एक नई दिशा मिलेगी"।
डेढ़ साल में तैयार हुआ एयरपोर्ट
रीवा एयरपोर्ट का निर्माण मात्र डेढ़ साल में पूरा हो गया है। 15 फरवरी 2023 को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका शिलान्यास किया था, और अब यह एयरपोर्ट 750 वर्ग मीटर क्षेत्र में तैयार हो चुका है.
रीवा के लिए इसे एक बड़ी सौगात माना जा रहा है, क्योंकि इस क्षेत्र में एयरपोर्ट (Rewa gets an airport) की मांग लंबे समय से की जा रही थी। खास बात यह है कि रीवा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और बनारस से भी निकट है, जिससे इन शहरों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us