Advertisment

MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट: 21 अक्टूबर को पीएम रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली करेंगे लोकार्पण, इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स

MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट: 21 अक्टूबर को पीएम रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली करेंगे लोकार्पण, इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट

author-image
Manya Jain
MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट

MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट

MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट: विंध्य के लोगों के लिए खुशखबरी है. मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली तरीके से लोकार्पण करेंगे.

Advertisment

इस सौगात के बाद रीवा को भोपाल (MP get a new airport) के लिए 72 सीटर की फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. इस फ्लाइट को दिल्ली, इंदौर, बैंगलोर तथा अन्य बड़े शहरों के लिए विस्तार किया जाएगा.

प्रदेश के विंध्य इलाके में भी अब हवाई सेवा उपलब्ध होगी। इस तरह रीवा प्रदेश का छटवां एयरपोर्ट होगा. विंध्य इलाके का तो यह पहला एयरपोर्ट होगा.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1844984981115842733

इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट 

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के मुताबिक रीवा एयरपोर्ट एमपी के साथ-साथ विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए भी अच्छी सुविधा साबित होगी. जानकारी कि मानें तो रीवा से दिल्ली, मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी.

Advertisment

इसके साथ ही भोपाल और इंदौर (Rewa new airport) के लिए भी रीवा से उड़ान भर पाएंगे. इतना ही नहीं विंध्य अंचल में आने वाले सभी रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और कटनी जैसे सभी जिलों को भी फ्लाइट सेवा का लाभ मिलेगा.

रीवा एयरपोर्ट आसपास के जिलों को भी कवर करेगा.

ये भी पढ़ें: भोपाल को नई उड़ानों की सौगात: विंटर सीजन में 4 शहरों के लिए शुरू होंगी फ्लाइट,भोपाल की दूसरे शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

डिप्टी सीएम ने लिया जायजा 

रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के जायजा लें डिप्टी सीएम स्थल पर पहुंचे. राजेंद्र शुक्ल ने लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करते हुए अधिकारीयों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

Advertisment

जहां उन्होंने कहा कि " रीवा एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा और मध्य प्रदेश के आर्थिक विस्तार और विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इस लाइसेंस के मिलने के बाद, जल्द ही रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) से हवाई सेवाओं की शुरुआत होगी, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि "रीवा एयरपोर्ट का संचालन इस क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे विंध्य क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति को एक नई दिशा मिलेगी"।

Advertisment

डेढ़ साल में तैयार हुआ एयरपोर्ट 

रीवा एयरपोर्ट का निर्माण मात्र डेढ़ साल में पूरा हो गया है। 15 फरवरी 2023 को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका शिलान्यास किया था, और अब यह एयरपोर्ट 750 वर्ग मीटर क्षेत्र में तैयार हो चुका है.

रीवा के लिए इसे एक बड़ी सौगात माना जा रहा है, क्योंकि इस क्षेत्र में एयरपोर्ट (Rewa gets an airport) की मांग लंबे समय से की जा रही थी। खास बात यह है कि रीवा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और बनारस से भी निकट है, जिससे इन शहरों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: गुना में भीषण हादसा: NH-46 पर यात्री बस ने खड़े कंटेनर में पीछे से मारी टक्कर, हादसे में 13 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

PM Modi hindi news Good news पीएम मोदी pm narendra modi Inauguration हिंदी न्यूज़ MP news mp hindi news Madhya Pradesh government पीएम नरेंद्र मोदी एमपी न्यूज Sidhi News Singrauli News Satna News Rewa NEWS रीवा न्यूज खुशखबरी सतना न्यूज़ Today Hindi News rajendra shukla rewa hindi news लोकार्पण रीवा समाचार सीधी न्यूज mp ki kabhre Rewa Airport सिंगरौली न्यूज़ मध्य प्रदेश सरकार CM Mohan Yadav Deputy CM Rajendra Shukla डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल Rewa Airport News रीवा एयरपोर्ट न्यूज pm modi rewa airport rewa airport inaugurate september रीवा एयरपोर्ट रीवा की खबरें रीवा को मिला एयरपोर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें