Breaking News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, एरियर्स की अंतिम किस्त के भुगतान का सरकार ने दिया आदेश

Breaking News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, एरियर्स की अंतिम किस्त के भुगतान का सरकार ने दिया आदेश Good-news-for-government-employees-the-government-ordered-to-pay-the-last-installment-of-arrears

Breaking News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, एरियर्स की अंतिम किस्त के भुगतान का सरकार ने दिया आदेश

भोपाल। शिवराज सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है। कोरोना महामारी के कारण स्थगित किया गया कर्मचारियों के एरियर्स की तीसरी और अंतिम किस्त के भुगतान के आदेश दे दिए गए हैं। मंगलवार को सरकार ने इसकी जानकारी दी है। अब जल्द ही बचा हुआ एरियर्स कर्मचारियों के खाते में डाल दिया जाएगा। वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2018 के बीच की अवधि के 50 प्रतिशत एरियर का भुगतान किया जाना है। कर्मचारियों की राशि उनके जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी। गौरतलब है मप्र के सवा दो लाख अध्यापकों का करीब ढाई साल बाद सातवें वेतनमान के मुताबिक एरियर्स दिया जा रहा है। इस घोषणा के बाद अध्यापकों को कम से कम 65 हजार और अधिकतम सवा लाख रुपए मिलने की संभावना है।

लंबे समय से हो रही मांग
बता दें कि एरियर के भुगतान की लंबे समय से मांग की जा रही थी। सातवें वेतनमान के बकाया एरियर के भुगतान के लिए वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया था। अब यह भुगतान तीन किस्तों में किया जा रहा है। इससे पहले दो किस्तें दी जा चुकीं हैं। तीसरी किस्त का भुगतान 2020 में होना था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह भुगतान टाला गया था। अब नगरीय निकाय चुनावों से पहले ही इन भुगतानों को कराने के आदेश सराकर ने जारी कर दिए हैं। कर्मचारियों के खाते में होली से पहले भुगतान राशि डाल दी जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article