MP के किसानों के लिए खुशखबरी: सिर्फ ₹5 में मिलेगा कृषि पंप कनेक्शन, जानें कैसे करना होगा आवेदन!
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है…. दरअसल खेती के लिए किसानों को अब महज 5 रुपये में स्थायी पंप कनेक्शन मिलेगा. बिजली कंपनी की तरफ से यह ऑफर दिया गया है.. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं को अब सिर्फ 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन मुहैया कराएगी… कंपनी का कहना है कि, कृषि पंपों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए ऐसे किसान जो बिजली की उपलब्ध लाइन के पास हैं.. उनको सुविधा के हिसाब से आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जाएगा… किसानों को कनेक्शन लेने के लिए सरल संयोजन पोर्टल पर आवेदन करना होगा.. इस पोर्टल में उपभोक्ताओं के लिए नए कनेक्शन का फॉर्म भरने का काम भी कंपनी का अमला ही करेगा. वहीं, सुरक्षा निधि के तौर पर 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर उपभोक्ता के पहली बार के बिल में जोड़ी जाएगी… इस नई स्कीम से किसानों को बंपर फायदा होने की उम्मीद है..