छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी: इतने पदों पर होगी SI की भर्ती, हजारों में मिलेगी सैलरी, इस दिन से करें आवेदन

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी: इतने पदों पर होगी SI की भर्ती, हजारों में मिलेगी सैलरी, इस दिन से करें आवेदन

Chhattisgarh SI Bharti

Chhattisgarh SI Bharti

Chhattisgarh SI Bharti: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग पहली बार एसआई की भर्ती करेगी. इस संबंध में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य पुलिस विभाग में 341 पदों पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है.

इस भर्त्ती में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, सब इंस्पेक्टर और प्लाटून (chhattisgarh goverment job) कमांडर के पद शामिल हैं. इक्छुक उम्मीदवार इन पदों पर कल यानी 23 अक्टूबर से लोकसेवा आयोग द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भर्त्ती छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है.

23 अक्टूबर से आवेदन शुरू 

जानकारी कि मानें तो पुलिस विभाग में 341 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने जानकारी दी है.

इस भर्ती में सबसे ज्यादा एसआई के लिए 276 पद शामिल हैं. आप इस भर्ती (chhattisgarh sarkari naukri) में आगामी 23 अक्टूबर से 21 नवंबर तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. भर्ती परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी PSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें:  रायपुर दक्षिण सीट उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, सीएम साय-केंद्रीय राज्‍यमंत्री समेत 40 नाम

ऑनलाइन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार 

ऑनलाइन आवेदन में की अंतिम तिथि के बाद आप दिनांक 22/11/2024 को दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 24/11/2024 की रात 11:59 बजे तक आवेदन फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में सुधार केवल एक बार और ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा, और इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यदि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में कोई गलती की गई हो और निशुल्क सुधार के दौरान उसे ठीक नहीं किया गया हो, तो सशुल्क त्रुटि आवेदन में सुधार की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए अभ्यर्थी दिनांक 25/11/2024 को (Chhattisgarh SI Bharti) दोपहर 12:00 बजे से 27/11/2024 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं। इस सशुल्क आवेदन में सुधार के लिए ₹500/- (पाँच सौ रुपये) का शुल्क निर्धारित किया गया है। सशुल्क आवेदन में सुधार भी केवल एक बार ही किया जा सकेगा।

सशुल्क सुधार के बाद यदि त्रुटि सुधार संबंधी कोई और आवेदन प्राप्त होते हैं, तो उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा और वे स्वतः निरस्त माने जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी पहले ही 03/07/2023 को आयोग की वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट की बैठक आज: नई योजनाओं को मिल सकती है मंजूरी, सरकार करेगी नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं के बच्चों की परवरिश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article