Ayushman Bharat Yojana: भारत में सभी नागरिकों को सभी मूलभूत मेडिकल सुविधाएं देने के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना 2018 में शुरु की थी।
इस योजना की मदद से गरीब और जरूरतमंद लोगों को मेडिकल (Ayushman Bharat Yojana) सुविधा प्रदान की जाती है। लेकिन अब मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना अक विस्तार होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब सड़क दुर्घटना पीड़ितों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा।
इस विस्तार के लिए नया प्रावधान भी तैयार किया जा रहा है. इस नए प्रावधान के अंतर्गत सभी घायलों को दुर्घटना के 7 दिनों के अंदर 1,50,000 रुपए तक का इलाज मिलेगा. इतना ही नहीं जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उन्हें भी ये सुविधा मिलेगी.
उप मुख्यमंत्री ने की घोषणा
बता दें कि सोमवार को मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस बात की (Free Health Cover) जानकारी दी. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी योजना का लाभ ले सकेंगे.
शुक्ल ने कहा कि प्रधामनंत्री ने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों (Jan Arogya Yojana) को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है. उन बुजुर्गों के इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी।
उप मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के (free mein milega ilaaj) तहत मध्यप्रदेश के 1 करोड़ 8 लाख पात्र परिवारों के 4 करोड़ 70 लाख नागरिकों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में चार करोड़ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है.
जिसमें पात्र परिवारों में 99.81 प्रतिशत का कम से कम एक कार्ड बनाया जा चुका है.
जनजाति नागरिक भी होंगे शामिल
इस आयुष्मान भारत योजना में विशेष रूप से बैगा, भारिया और सहरिया जैसी पिछड़ी जनजातियों के आयुष्मान कार्ड मिशन मोड में बनाए जा रहे हैं. अब तक 22 लाख से अधिक लाभार्थियों का नि:शुल्क उपचार हो चुका है.
इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य (Free Health Cover) एवं चिकित्सा शिक्षा नरेंद्र शिवाजी पटेल के साथ स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी भी मौजूद थे.
क्या है आयुष्मान भारत योजना ?
इस योजना के तहत लाभार्थी और उसके परिवार को 5 लाख रुपये तक (free mein milega ilaaj)का स्वास्थ्य बीमा मिलता है. इस बीमा के माध्यम से वे सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं।
योजना (Ayushman bharat yojana benefits) के अंतर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसे अस्पताल में दिखाकर वे चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
ये डाक्यूमेंट्स हैं जरुरी
योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने परिवार के सभी (Online Ayushman Card) सदस्यों के पहचान पत्र देने होंगे. इसके साथ ही, आपको पते का प्रमाण भी देना आवश्यक होगा. पहचान पत्र के रूप में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या वोटर आईडी जैसे दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं.