Advertisment

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट: अब सड़क दुर्घटना में मिलेगा 1.50 लाख तक का इलाज, उप मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट, सड़क दुर्घटना में भी मिलेगा 1.50 लाख तक का इलाज, उप मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

author-image
Manya Jain
Ayushman Bharat Yojana

Ayushman Bharat Yojana

Ayushman Bharat Yojana: भारत में सभी नागरिकों को सभी मूलभूत मेडिकल सुविधाएं देने के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना 2018 में शुरु की थी।

Advertisment

इस योजना की मदद से गरीब और जरूरतमंद लोगों को मेडिकल (Ayushman Bharat Yojana) सुविधा प्रदान की जाती है। लेकिन अब मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना अक विस्तार होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब सड़क दुर्घटना पीड़ितों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा।

इस विस्तार के लिए नया प्रावधान भी तैयार किया जा रहा है. इस नए प्रावधान के अंतर्गत सभी घायलों को दुर्घटना के 7 दिनों के अंदर 1,50,000 रुपए तक का इलाज मिलेगा. इतना ही नहीं जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उन्हें भी ये सुविधा  मिलेगी.

उप मुख्यमंत्री ने की घोषणा 

बता दें कि सोमवार को मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस बात की (Free Health Cover) जानकारी दी. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी योजना का लाभ ले सकेंगे.

Advertisment

शुक्ल ने कहा कि प्रधामनंत्री ने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों (Jan Arogya Yojana) को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है. उन बुजुर्गों के इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी।

उप मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के (free mein milega ilaaj) तहत मध्यप्रदेश के 1 करोड़ 8 लाख पात्र परिवारों के 4 करोड़ 70 लाख नागरिकों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में चार करोड़ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है.

जिसमें पात्र परिवारों में 99.81 प्रतिशत का कम से कम एक कार्ड बनाया जा चुका है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Bijli Bill News: इन सरकारी कर्मचारियों को बिजली विभाग का बड़ा झटका, बिल न भरने पर कटेगी सैलरी, लिस्ट तैयार

जनजाति नागरिक भी होंगे शामिल 

इस आयुष्मान भारत योजना में विशेष रूप से बैगा, भारिया और सहरिया जैसी पिछड़ी जनजातियों के आयुष्मान कार्ड मिशन मोड में बनाए जा रहे हैं. अब तक 22 लाख से अधिक लाभार्थियों का नि:शुल्क उपचार हो चुका है.

इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य (Free Health Cover) एवं चिकित्सा शिक्षा नरेंद्र शिवाजी पटेल के साथ स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी भी मौजूद थे.

क्या है आयुष्मान भारत योजना ?

इस योजना के तहत लाभार्थी और उसके परिवार को 5 लाख रुपये तक (free mein milega ilaaj)का स्वास्थ्य बीमा मिलता है. इस बीमा के माध्यम से वे सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं।

योजना (Ayushman bharat yojana benefits) के अंतर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसे अस्पताल में दिखाकर वे चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

ये डाक्यूमेंट्स हैं जरुरी 

योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने परिवार के सभी (Online Ayushman Card) सदस्यों के पहचान पत्र देने होंगे. इसके साथ ही, आपको पते का प्रमाण भी देना आवश्यक होगा. पहचान पत्र के रूप में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या वोटर आईडी जैसे दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नाराज शिक्षकों ने फाड़ी सूची: अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग में हुआ विवाद, आनन-फानन में रद्द की सुबह की काउंसलिंग

Bansal News mp hindi news Mohan Yadav Ayushman Bharat Yojana mp sarkar Ayushman Bharat scheme top hindi news sarkari yojana Ayushman bharat road accident treatment benefits Ayushman bharat road accident Ayushman bharat road accident treatment Ayushman bharat yojana benefits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें