Good News: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा! 3 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

Good News: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा! 3 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ताGood News: Before Diwali, the central government gave a gift to the employees! Dearness Allowance hiked by 3 percent

Good News: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा! 3 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूतबर 2021 का वेतन बढ़ा हुआ मिलेगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को हाउस रेंट अलॉउंस और एजुकेशन अलॉउंस की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 31 फीसदी हो गया। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 28 फीसदी से 31 फीसदी कर दिया है। इसका फायदा लाखों केंद्रीय कर्मचारी और 68.62 पेंशनर्स को भी मिलेगा।

डीए में भी बढ़ोतरी
कर्मचारियों को फिलहाल 28 फीसदी की दर से 18 हजार सैलेरी होने पर 5,030 रुपये डीए का लाभ मिल रहा है। वहीं अब सरकार ने 3 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है। जिसके बाद कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से 5,580 रुपये डीए मिलेगा। वहीं कर्मचारियों को इस बढ़ोतरी का फायदा अक्टू बर 2021 की सैलेरी में ही मिल जाएगा।

मिलेगी यह सुविधा
डीए बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों को एजुकेशन अलाउंस भी मिलेगा बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण कर्मचारी एजुकेशन अलाउंस के लिए क्लेम नहीं कर पाए थे। वहीं अब सरकार ने एक बार फिर इस सुविधा को शुरू कर दिया है। कर्मचारी एजुकेशन अलाउंस के लिए क्लेम कर सकते हैं। इसका लाभ उन्हें वेतन में ही मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने एचआरए में भी बढ़ोतरी की है। एचआरए को 3 फीसदी तक बढ़ाकर बेसिक सैलेरी का 25 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के एचआरए को 27 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक बढ़ोतरी के बाद डीए 25 फीसदी से ज्यादा हो रहा है इस कारण एचआरए को भी बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article