Good News: आज किसानों के खाते में आएगी सम्मान निधि की 9वीं किस्त, इस तरह चेक करें लिस्ट में अपना नाम -

Good News: आज किसानों के खाते में आएगी सम्मान निधि की 9वीं किस्त, इस तरह चेक करें लिस्ट में अपना नाम

नई दिल्ली। देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी, आज सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त 2000 रुपये करीब 12 करोड़ किसानों(farmers) के खातों में आने वाली है। आज मोदी सरकार देशभर में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये सम्मान निधि की 9वीं किस्त डालेगी। बता दें कि इस योजना का लाभ करीब 11.97 करोड़ किसान को मिलने वाला है। वहीं इस योजना के तहत हर वर्ष देशभर में किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है। इस योजना से अब तक किसानों के खाते में 8 किस्तों का पैसा आ चुका है। वहीं सरकार सोमवार को किसानों के खातों में 9वीं किस्त डालने जा रही है। अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं और लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं आप किस तरह से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

इस तरह चेक करें लिस्ट
किसान लिस्ट में अपना नाम और खाते में पैसा आया या नहीं इसे घर बैठे ही चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद आपको होमपेज पर Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा इस सेक्शन को आपको क्लिक करना है। वहीं इस सेक्शन को जब आप ओपन करेंगे तो आपको एक विकल्प दिखाई देगा Beneficiaries List, जिसमें आपको अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके सामने Get Report का एक विकल्प आएगा जिसपर क्लिक करके आप लिस्ट देख सकते हैं इस लिस्ट में उन सभी किसानों का नाम शामिल होगा जिन्हें इस योजना का लाम मिला हो। वहीं इस लिस्ट में आप अपना नाम भी चेक कर सकते हैं।

किसे मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ
पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जा रहा है जिनके पास अपनी युग्य खेती हो। अगर कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है और वह इनकम टैक्स भरता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। वहीं इस योजना का उसी व्यक्ति को लाभ मिल सकेंगा जिन के नाम पर खेत हो। पुश्तैनी जमीन रखने वालों को इस योजना का लाभ हीं मिल पाएगा।

किस तरह करें आवेदन
जो भी किसान इस पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह घर बैठे ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है। इसके अलावा पंचायत सचिव या पटवारी सेंटर पर जाकर भी इस योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है। वहीं रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक इसी वेवसाइट पर जाकर अपना नाम भी चेक कर सकते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password