Gold Rate Today: खरीदारी करने का सुनहरा मौका, सोने–चांदी में आई भारी गिरावट, आज मिस्ड कॉल से जानें अपने शहर का रेट

Gold-Silver Rate Today: सोने के भाव में तेजी के बीच कई लोग खरीदारी के लिए भाव में करेक्शन का इंतजार कर रहे थे। ऐसे लोगों का इंतजार सफल हुआ ।

Gold Rate Today: खरीदारी करने का सुनहरा मौका, सोने–चांदी में आई भारी गिरावट, आज मिस्ड कॉल से जानें अपने शहर का रेट

Gold-Silver Rate Today: सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी (record speed) के बीच कई लोग खरीदारी के लिए भाव में करेक्शन का इंतजार कर रहे थे।

ऐसे लोगों का इंतजार सफल हो गया है और सोना खरीदने का सुनहरा मौका बन चुका है, क्योंकि बीते कुछ दिनों में इसके भाव में हजारों रुपये की गिरावट आई है।

[caption id="attachment_331037" align="alignnone" width="514"]Gold-Silver Rate Today Gold-Silver Rate Today[/caption]

इस कारण आई थी रिकॉर्ड तेजी

सोने की कीमतों में आ रही गिरावट अनायास नहीं है। पिछले महीने ईरान और इजरायल के बीच तनातनी बढ़ने से युद्ध का खतरा तेज हो गया था। वैश्विक अनिश्चितता (global uncertainty) के माहौल में निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की खरीदारी करने लगे थे, जिससे भाव में रिकॉर्ड तेजी आ रही थी।

अभी ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका नरम पड़ चुकी है, साथ ही हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम पर बातचीत करने की सहमति बन गई है।  इससे सोने को मिल रहा सपोर्ट समाप्त हो गया है।

जानें आगे कैसा रहेगा सोने चांदी के भाव

बाजार के जानकार बताते हैं कि कीमती धातु सोना और चांदी के दामों में अभी और गिरावट (Gold Rate Today) देखने को मिल सकती है। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि सोने का भाव अगले एक साल में 70-80 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है।

आने वाले दो से तीन महीनों में चांदी में बहुत तेजी से ऊपर जाएगी। अनुमान है कि अगले दो से तीन महीने में चांदी 90 हजार रुपये तक भी जा सकती है।

लेकिन अगर आप अभी सोना खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है क्योकि पिछले महीने अप्रैल-मार्च  में सोना 77 हजार के स्तर पर गया था जो कि अभी युद्ध विराम के बाद से सोना-चांदी के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

आने वाले कुछ दिनों में सोना का भाव (Gold Rate Today) 65 हजार से नीचे जा सकता है लेकिन ये भी संभावना जताई जा रही है कि सहालग शुरू होते ही इसके दाम में तेजी आएगी।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट (Rate) जारी नहीं किए जाते हैं। 22 Carat और 18 Carat गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट (retail rate) जानने के लिए 8955664433 पर Missed Call दे सकते हैं।

कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।  इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article