TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH: गोली ने साड़ी पहनकर किया भिड़े का पीछा, जानिए पूरी बात

फेमस टीवी शो  तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई कारणों के वजह से काफी सुर्खियों मे हैं. एक से एक ट्विस्ट आते रहते हैं और लोग यह देखना बहुत पसंद

TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH: गोली ने साड़ी पहनकर किया भिड़े का पीछा, जानिए पूरी बात

TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH: फेमस टीवी शो  तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई कारणों के वजह से काफी सुर्खियों मे हैं. एक से एक ट्विस्ट आते रहते हैं और लोग यह देखना बहुत पसंद करते हैं. अब एक नया ट्विस्ट देखने को मिला हैं. अब हमें गोली साड़ी में देखने को मिलेगा.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे अब हम वो देखने जा रहे हैं जो हमले कभी नहीं देखा होगा. सिर्फ खाने के पीछे भागने वाला गोली अब गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े के पीछे नजर आ रहा है वो भी अपना गेचअप चेंज करके. सभी फैन्स इस चीज से चौके हुए हैं की आखिर एसा क्यों हो रहा हैं.

रिपोर्टस के अनुसार  इस बार भिड़े ने माधवी को खुश करने का प्लान बना लिया है. वो माधवी को कार देकर सरप्राइज देना चाहते हैं लिहाजा वो सोढ़ी के साथ मिलकर सेकेंड हैंड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन हमेशा की तरह गोकुलधाम सोसायटी में कुछ भी सीक्रेट नहीं रप सकता.  ये सीक्रेट गोली ने चोरी छिप सुन लिया है और जब उसने ये बात सोनू और बाकी टप्पू सेना को बताई तो कोई भी गोली की बात पर यकीन करने को राजी ही नहीं हुआ लिहाजा अब गोली ने ठान ली है कि वो खुद को सच साबित करके ही रहेगा. और अब भेष बदलकर वो भिड़े का पीछा कर रहा है.

गोली महिला का भेष में आ गया है. साड़ी ,विग और मेकप के साथ वो किसी औरत से कम नहीं लग रहा हैं. पिंकु के साथ मिलकर वो भिड़े का सच सबके सामने लाने केलिए पीछा कर रहे हैं . तो क्या भिड़े उनके जाल में फंस जाएगा या फिर भिड़े सच्चाई जानकर पहले ही सतर्क हो जाएगा. ये आने वाले एपिसोड में पता चल जाएगा. फिलहाल साफ है कि ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article