Goldy Brar: जहां शुक्रवार को खबर आई कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार, ऐसी खबर है कि उसे जल्द ही अमेरिकी जांच ब्यूरो (FBI) द्वारा भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक गोल्डी को 20 नवंबर या इससे पहले डिटेन किया गया।। गैंगस्टर बराड़ इस समय एफबीआई की चौबीसों घंटे निगरानी में है। कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के बाद बराड़ को एफबीआई द्वारा ट्रैक किया गया था। बता दें कि भारतीय एजेंसियों ने कथित तौर पर बराड़ की आवाजाही के बारे में एफबीआई को सूचना दी और अमेरिकी तुरंत कार्रवाई में जुट गए और उसे तुरंत ट्रैक कर लिया। उसे तुरंत निगरानी में रखा गया।
सूत्रों ने बताया कि भारत ने बराड़ के खिलाफ सबूतों के सभी दस्तावेज अमेरिकी अधिकारियों को उपलब्ध करा दिए हैं और गैंगस्टर को जल्द ही भारत को सौंप दिया जाएगा। वह एफबीआई की निरंतर निगरानी में है और संयुक्त राज्य को नहीं छोड़ सकता है।
मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है गोल्डी बराड़
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ही है। फेसबुक पोस्ट कर उसने सिंगर की मारे जाने की बात कबूली थी। मूसेवाला के कत्ल के वक्त गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा था। सिंगर की हत्या के बाद से ही वह भारतीय जांच एजेंसियों के निशाने पर है। उसे डर था कि कही उसे कनाडा से गिरफ्तार न कर लिया जाए। इस वजह से वह कुछ समय पहले कनाडा से अमेरिका के कैलिफोर्निया की फ्रेसनो (FRESNO) सिटी भाग निकला था।
लेकिन खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा हरीके की मुखबिरी पर गोल्डी बराड़ को डिटेन कर लिया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गैंगस्टरों में भी फूट पड़ चुकी है