Goldie Brar Wanted Criminal: रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के लिए वॉन्टेड है गोल्डी बरार, लिस्ट में किया शामिल

कनाडा की सरकार ने सतिंदर सिंह बरार उर्फ गोल्डी बरार का नाम देश के शीर्ष 25 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया है।

Goldie Brar Wanted Criminal: रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के लिए वॉन्टेड है गोल्डी बरार, लिस्ट में किया शामिल

टोरंटो।  Goldie Brar Wanted Criminal कनाडा की सरकार ने सतिंदर सिंह बरार उर्फ गोल्डी बरार का नाम देश के शीर्ष 25 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया है।‘बोलो (बी ऑन द लुकआउट) कार्यक्रम’ की सूची के अनुसार, बरार हत्या के मामले में रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के लिए वांछित है।

विश्नोई गिरोह का है मास्टर माइंड

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गोल्डी बरार प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित साजिशकर्ता है।टोरंटो के यंग-डुंडास स्क्वायर पर सभी 25 भगोड़ों के आदमकद कटआउट लगे हैं। हालांकि, सूची में 15वें नंबर पर आने वाले बरार पर किसी इनाम की घोषणा नहीं की गयी है।गोल्डी बरार (29) 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था। उसने कथित तौर पर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जिनकी 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। तब से गोल्डी बरार फरार है।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/8Rb1klsZTCxPAnTD.mp4"][/video]

कनाडा के उच्चायोग ने कही बात

नयी दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि बरार भारत में लगने वाले आरोपों के मामले में रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की जांच के दायरे में है। बयान के अनुसार, भारत में किये गये अपराध बहुत गंभीर प्रकृति के हैं और कनाडा पुलिस उनका संज्ञान लेगी। बयान के अनुसार, ‘‘समझा जाता है कि बरार कनाडा में है और उससे जन सुरक्षा को खतरा है। उसके खिलाफ इस समय जांच चल रही है लेकिन कनाडा में उस पर कोई आपराधिक आरोप नहीं है।’’ इंटरपोल के अनुसार बरार पर भारत में हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और अवैध हथियारों की आपूर्ति के आरोप हैं। पंजाब के मुक्तसर के रहने वाले बरार के खिलाफ एक रेडकॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के लिए गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article