Indore Mandi Bhav: गोल्ड ने फिर पकड़ी रफ्तार; चांदी ने भी छुड़ाए लोगो के पसीने; जानें क्या है नए रेट

Indore Mandi Bhav: सोना का रेट इस समय आसमान छू रहा है। प्रति दस ग्राम सोना 71200 रुपये का मिला रहा है। वहीं, चांदी 82,300 रु. 1 किलो है।

Indore Mandi Bhav: गोल्ड ने फिर पकड़ी रफ्तार; चांदी ने भी छुड़ाए लोगो के पसीने; जानें क्या है नए रेट

Indore Mandi Bhav: इंदौर में सोना का भाव में बढ़त देखने को मिली है। इंदौर (Indore) में बुधवार को सेना 450 रुपये से बढ़कर 71200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी के भाव में भी 100 रुपये मजबूत देखने को मिली। सोना-चांदी के अलावा बुधवार को थोक मार्केट में मूंगफली तेल के दाम 10 रुपये बढ़ गए। चलिए आपको बताते हैं क्या रहा था अन्य दामों का हाल।

सोना के भाव

सोना बुधवार को नए 450 रुपये रुपये उछाल के साथ बंद हुआ। इंदौर में सोना (Indore Mandi Bhav) केडबरी रवा नकद में 71,200, सोना (RTGS) 73,600,सोना (91.60 कैरट) (RTGS) 70,750 रुपये प्रति दस ग्राम (तोला) है। वहीं बुधवार को सोना का भाव 72,200 रुपये था।

चांदी का दाम

चांदी- इंदौर मंडी (Indore Mandi Bhav ) में चांदी चौरसा 80,400, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 82,300, चांदी टंच 80,400 रुपये प्रति किलो का रेट रहा। जबकि शनिवार को चांदी 80,300 रुपये पर बंद हुई थी।

कपास्या खली का भाव

कपास्या खली: (60 किलो भरती) इंदौर 1,840, देवास 1,840 (Indore Mandi Bhav ), उज्जैन 1,815, खंडवा 1,815, बुरहानपुर 1,815, अकोला 2,875 रुपये।

इंदौर मंडी में किराना का भाव

नारियल : नारियल 120 भरती 1550-1600, 160 भरती 1900-1950, 200 भरती 2100-2150, 250 भरती 2200-2250 रुपए प्रति बोरी के भाव रहे।
खोपरा गोला : खोपरा गोला बक्सा 114-125 कट्टे 106-110 रुपए प्रति किलो रहे।

शकर : शकर 3,965-4,000, गुड करेली कटोरा 3,700-3,800, लड्डु 3,900-4,000, गिलास 1 किलो 4,600-4,800, भैली 3,500-3,600, रुपये प्रति क्विंटल रहा।

खोपरा बूरा : खोपरा बूरा 2,450-4,700 रुपये प्रति (15 किलो) का रेट रहा।

सुपारी : बर्मा रास नई 390-410, पुरानी 400-425, मंगलौर नई 410-425, पुरानी 480-570, चालीसेरी नई 400-410, पुरानी 460-520, रुपये प्रति किलो का भाव रहा।

फलाहारी : साबूदाना सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो) 7,640,सच्चासाबु खीरदाना 7,510,सच्चासाबु चीनीदाना 7,840,सच्चासाबु फूलदाना 8,200,साबूदाना चक्र एगमार्क 7320,शिवज्योति (1 KG)7,240,

गोपाल लूज (25 kg) 6,820, कुकरीजाकी मोरधन (आधा किलो) 9,790 प्रति क्विंटल। रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 7,250, रायलरतन सच्चामोती (आधा किलो) 7,310 और लूज 6,750,

रायलरतन सच्चामोती पोहा एक किलो 5,350 और 35 किलो पैकिंग में 4,700, रायलरतन मोरधन (500 ग्राम) 10,500 रुपये।

पूजन सामग्री : देसी कपूर 550 से 750, ब्रांडेड कपूर 750 से 800, पूजा बादाम 110-125, बेस्ट 175 से 190, पूजा सुपारी 475, अरीठा 130, सिंदूर (25 kg) 7400 रुपये।

तेल का भाव

मुंगफली तेल- बुधवार को इंदौर मंडी में तेल के दाम में भारी उछाल आई। पहले जो मुंगफली का तेल 1520 का मिल रहा था अब वही तेल थोक मार्केट में 1530 रुपये का हो गया है।

सोया तेल- मुंगफली तेल के बाद सोया तेल में भी तेजी देखी गई है। इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 915 रुपये से बढ़कर 920 रुपये पहुंच गया।

लूज तेल- (प्रति 10 किलो) मूंगफली तेल इंदौर में 1510 से 1530, मुंबई मूंगफली तेल 1510, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 917-920, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 975-980, इंदौर पाम 960 रुपये बिक रहा है।

वहीं मुंबई सोया रिफाइंड 915, सोया डीगम 820, मुंबई पाम तेल 896, राजकोट तेलिया भी 2360 रुपये तक बिक रहा है।

इसके अलावा गुजरात लूज 1475. कपास्या तेल का दाम भी 930 रुपये तक हो गया है।

सूखे मेवे का भाव

सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 760-800, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 680 से 700, काजू डब्ल्यू 300 नंबर 670-680, काजू जेएच 590-600 टुकड़ी 530-550,

बादाम 530-540, बेस्ट 620-630, आस्ट्रेलियन बादाम बेस्ट 625-650, खसखस 850-900, मीडियम 950-1000, बेस्ट 1100-1150, तरबूज मगज 500-550, खारक 115-135, मीडियम 145-175, बेस्ट 225-250 ए. बेस्ट 301

किशमिश कंधारी 420-470, बेस्ट 550 से 650, इंडियन 140-150 बेस्ट 170-190, अंजीर 750-900 बेस्ट 1150-1450, चारौली 1300-1500, बेस्ट 2000 से 2100 मुनक्का 450-550 बेस्ट 650-900

ईरानी 1500 से 1600, नमकीन पिस्ता 850 से 1000 अखरोट 450-500, बेस्ट 550-650, मखाना 650-785, मीडियम 825-875 बेस्ट 900 से 925, पिस्ता 1300 से 1450

गोंद नाइजीरिया 180 से 250, गोंद धावड़ा 400 से 700, अखरोट गिरी 700-1050 जर्दालू 250-350, बेस्ट 450-550 रुपये बिक रहा है।

ये भी पढ़ें- Kejriwal Bail Petition: केजरीवाल की जमानत पर कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट, जानिए और किस याचिका पर होगी सुनवाई ?

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang 9 May: गुरुवार 9 मई को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article