नई दिल्ली। (भाषा) कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 86 रुपये की गिरावट के साथ 46,986 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 86 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,986 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,864 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण कारोबारियों द्वारा सौदों की कटान करने को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,778.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना फिसला
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना फिसलकर 1777 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। 1 जून को ये 1900 के करीब था। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना फिर महंगा हो सकता है
हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य
केंद्र सरकार की तरफ से सोने के आभूषण की हॉलमार्किंग अब अनिवार्य हो गया है। इसका मतलब ये हुआ कि उसके बाद कोई भी ज्वेलर्स बिना हॉलमार्किंग के सोने के आभूषण नहीं बेच पाएंगे। फिलहाल ये नियम देश के चुनिंदा ऐसे 256 ज़िलों में लागू हुआ है। इन जिलों में सोने की जांच के लिए सेंटर बनाए गए हैं। सरकार की कोशिश है कि इसे जल्द पूरे देश में लागू कर दिया जाए।
जून में अब तक 2500 रुपए सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार जून महीने की बात करें तो इस महीने सोना अब तक 2362 रुपए सस्ता होकर हुआ है। इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून को सोना 49,422 रुपए पर था जो अब 47,060 पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 4,562 रुपए सस्ती होकर 72,428 से 67,866 रुपए पर आ गई है।