Gold Silver Rates Today: आज सोने के दामों में आई चमक, रक्षाबंधन पर होगी बंपर खरीददारी

Gold Silver Rates Today: व्यापार की तमाम खबरों के बीच सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए आज शनिवार के दाम जारी हो गए है जहां पर आज सोने-चांदी के दामों की बात की जाए तो सोने के दामों में चमक नजर आई है जिसके साथ ही 1 अगस्त से अब तक 51,405 रुपए से बढ़कर सोना 52,019 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
अगले हफ्ते बढ़ेंगे दाम
आपको बताते तलें कि, 1 हजार के करीब सोना-चांदी के दामों में इजाफा होने के बाद आने वाले हफ्ते रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान गिफ्ट देने के लिए सोने -चांदी की खरीददारी में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस दौरान ग्राहक दामों को देखते हुए अपने भाई या बहन के लिए खरीददारी कर सकते है। वहीं पर आप सोने में निवेश करने की योजना इस वक्त बना रहे है तो बचिएं निवेशकों को झटका लग सकता है। मुनाफावसूली के बाद इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी। तब घरेलू बाजार में इसका भाव 51,300-51,500 रुपये प्रति 10 के दायरे में आ जाने की उम्मीद है।
चांदी की चमक कैसी
आपको बताते चलें कि, चांदी में 550 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते चांदी 57,912 रुपए से फिसलकर 57,362 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस हफ्ते गुरुवार को चांदी 58 हजार के पार निकल गई थी।
0 Comments