Gold Silver Rate Today: आज सोना-चांदी के दामों में आया उछाल, फटाफट चेक करें ताजा रेट

अब 10 सितंबर से पितृपक्ष आने वाले है जहां पर सोना-चांदी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए व्यापार से बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसमें सोना आज मंगलवार को 122 रुपये की तेजी के साथ 50,555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Gold Silver Rate Today: आज सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में आया उछाल ! जानें आज कितना हुआ रेट

नई दिल्ली। Gold Silver Rate Today अभी जहां पर गणेशोत्सव का माहौल चल रहा है तो वहीं पर अब 10 सितंबर से पितृपक्ष आने वाले है जहां पर सोना-चांदी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए व्यापार से बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसमें सोना आज मंगलवार को 122 रुपये की तेजी के साथ 50,555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं पर वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 651 रुपये की तेजी के साथ 54,041 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

सोना के नए दाम

यहां पर बताते चलें कि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने का भाव 122 रुपये या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 11,915 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,725.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी का कैसा है भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 651 रुपये या 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,041 रुपये प्रति किलोग्राम था। इसमें 26,684 लॉट के लिए सौदे हुए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 2.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.26 डॉलर प्रति औंस हो गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article