Gold Silver Rate Today: आज सोना और चांदी के दाम में आया बड़ा उछाल ! महंगी ना पड़ जाएं कहीं खरीददारी, फटाफट चेक करें आज के दाम

आज सोच रहे है तो आपको महंगाई का झटका भुगतना पड़ सकता है जी हां आज दामों में उछाल के साथ 57280 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

Gold Silver Rate Today: आज सोना और चांदी के दाम में आया बड़ा उछाल ! महंगी ना पड़ जाएं कहीं खरीददारी, फटाफट चेक करें आज के दाम

Gold Rate Today 30 January 2023: आज जनवरी महीने के अंत दिन सोना-चांदी में जहां पर ज्यादा ही उछाल नजर आ रहा है वहीं पर अगर आप भी शादी की खरीददारी करने के लिए आज सोच रहे है तो आपको महंगाई का झटका भुगतना पड़ सकता है जी हां आज दामों में उछाल के साथ 57280 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

जानिए आज के सोना-चांदी का भाव

आपको बताते चलें कि,  आज सोने के दाम को लेकर बताते चलें तो, आज सोने में 57416 रुपये तक के ऊंचे स्तर देखे गए थे. नीचे के लेवल देखे जाएं तो इसमें 57201 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल देखे जा रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज या एमसीएक्स पर ये सोने के दाम देखे जा रहे हैं। वहीं पर चांदी के दाम की बात की जाए तो, आज 68661 रुपये प्रति किलो के रेट पर बने हुए हैं. इसमें 354 रुपये या 0.54 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा चांदी में आज 68810 रुपये प्रति किलो के ऊपरी लेवल तक देखे गए थे।

ग्लोबल मार्केट में कितने हुए दाम

यहां पर ग्लोबल मार्केट पर सोने -चांदी के दाम की बात की जाए तो, सोने के दाम 1.15 डॉलर या 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 1930.50 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रहे हैं. इसके साथ ही चांदी भी हरे निशान में बनी हुई है. चांदी करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 23.852 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रही है।

जानिए क्यों जरूरी है हॉलमार्किंग

यहां पर सोना-चांदी के दामों को लेकर बात करें तो, किसी भी धातु सोना हो या फिर चांदी की शुद्धता के लिए गारंटी देने का काम करती है। हॉलमार्क हर आभूषण पर लगने वाला एक तरह का निशान जैसा है. सोने के गहनों पर भारतीय मानक ब्यूरों (BIS) का प्रतीक चिन्ह लगा होता है, जो उसकी शुद्धता बताता है. साथ ही हॉल मार्किंग में टेस्टिंग सेंटर आदि की जानकारी मिल जाती है. हर आभूषण में सोने की मात्रा अलग-अलग होती है, जो उसकी शुद्धता पर तय होती है. कई बार ज्वैलर्स कम कैरेट के आभूषणों पर ऊंची कैरेट की कीमतें वसूलते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article