नयी दिल्ली।Gold-Silver Rate 21 June दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 24 रुपये घटकर 50,686 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
जानें पहले दिन कितना रहा सोना
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 13 रुपये की तेजी के साथ 60,609 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,596 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,837 डॉलर और 21.66 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी।
कीमतों में आई नरमी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में नरमी का रुख रहा। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,837 डॉलर प्रति औंस रह गयी। डॉलर के उतार चढ़ाव और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में वृद्धि किये जाने को लेकर मिले जुले वैश्विक संकेतों की वजह से सोने की कीमतें में नरमी रही।