नई दिल्ली। Gold Silver Rate Today दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 21 रुपये के नुकसान के साथ 54,963 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 464 रुपये की गिरावट दर्शाती 69,117 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
आज निवेशकों के लिए शानदार मौका
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘बैंक ऑफ जापान सहित प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने मुद्रास्फीति के बारे में चिंता व्यक्त की है और अगले साल ब्याज दरों में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है। आज निवेशकों की निगाह, अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों पर होगी।
ग्लोबल मार्केट में कितने हुए दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी नुकसान के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘चीन से मांग में सुधार को लेकर उम्मीद बढ़ने के कारण, एशियाई कारोबार में कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मामूली तेजी आई।’