Gold Silver Rate: एक तरफ जहां पर पितृ पक्ष चल रहे है तो वहीं पर इस दौरान सोना-चांदी के दामों में बेतहाशा गिरावट देखी जा रही है जहां पर आज सोना-चांदी के दामों की बात की जाए तो, वायदा बाजार में (MCX Gold) सोना और चांदी (MCX Silver) दोनों मिलाजुला रुख दिखा रहे हैं।
पितृ पक्ष ने रफ्तार की धीमी
आपको बताते चलें कि, आज वायदा बाजार में (MCX Gold) सोना और चांदी (MCX Silver) दोनों मिलाजुला रुख दिखा रहे हैं और सोना जहां सस्ता हुआ है वहीं चांदी के कीमतों में हल्की तेजी देखी जा रही है. सोना अक्टूबर वायदा 187 रुपये की गिरावट के साथ 49,193 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. वहीं चांदी का दिसंबर वायदा 31 रुपये की मामूली तेजी के साथ 56,751 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। वहीं पर ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी की कीमतों की बात की जाए तो, रिटेल सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हुआ है और निचले दायरे में कारोबार कर रहा है. दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर पटना, जयपुर सभी जगह सोने के दाम गिरे हैं।
जानें महानगरों मे सोने के दाम
यहां पर दो महानगरों में सोना-चांदी के दामों की बात की जाए तो,
दिल्ली में सोने के दाम
22 कैरेट वाला सोना 100 रुपये गिरकर 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट वाला सोना 110 रुपये गिरकर 50170 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई में सोने के दाम
22 कैरेट वाला सोना 100 रुपये गिरकर 45,850 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट वाला सोना 110 रुपये गिरकर 50020 रुपये प्रति 10 ग्राम