Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी के भावों में मजबूती, जानिए-अभी कहां मिल रहा है सबसे सस्ता सोना

नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में लगातार कई सत्र से लड़खड़ा रहा गोल्ड आज कुछ संभल गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार यानी 9 मार्च 2021 सोन के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही तेजी देखी गई। सोना (gold price today) लगभग 11.10 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 122 रुपये की तेजी के साथ 44810.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 108.00 रुपये की तेजी के साथ 65960.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
सोने की नई कीमतें (Gold Price, 9 March 2021) – दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्ड के भाव में 35 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई। राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 43,996 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 43,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज बढ़कर 1,696 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
चांदी में रही तेजी (Silver Price today in delhi)
दूसरी ओर, चांदी की कीमत 587 रुपये की तेजी दर्शाती हुई 65,534 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी का पिछला बंद भाव 64,947 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) (HDFC Securities Senior Analyst (Commodities) तपन पटेल ने कहा, कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने में गिरावट के अनुरूप दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 122 रुपये की गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बजार में सोना गिरावट के साथ 1,699 डालर प्रति औंस पर था मगर चांदी लाभ के साथ 25.31 डालर प्रति औंस पर बोली गई।
जानें- आपके शहर में क्या हैं सोने के रेट (Know gold rate in your city)
वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, मुंबई सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोना 43690 रुपये पर है, जबकि 24 कैरेट सोने के रेट 44,690 रुपये पर हैं। दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 44160 रुपये हैं, जबकि, 224 कैरेट सोने के रेट 48170 रुपये पर हैं। कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 44130 रुपये हैं। 24 कैरेट सोने के रेट 46,770 रुपये पर हैं। बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने के रेट 42010 रुपये हैं. 24 कैरेट सोने के रेट 45830 रुपये पर हैं। हैदराबाद में सोने का रेट 42010 रुपय हैं. 24 कैरेट सोने के रेट 45830 रुपये पर हैं। अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने के रेट 44210 रुपये पर हैं. 24 कैरेट सोने के रेट 46110 रुपये हैं। जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 44160 रुपये हैं। जबकि 24 कैरेट सोने के रेट 48170 रुपये पर हैं. पटना में 22 कैरेट सोने के रेट 43690 रुपये और 24 कैरेट सोने के रेट 44690 रुपये पर हैं।