Gold Price Today: सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट, नवरात्रि में बना खरीदारी का मौका, फटाफट देखें 10 ग्राम के नए भाव

नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। नवरात्रि के पहले दिन भी गोल्ड के दाम में गिरावट हुई। हालांकि, इसके बाद भी दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 13 अप्रैल 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बने रहे। चांदी के दाम (Silver Price Today) में भी आज ठीकठाक कमी दिखाई दी। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,223 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 66,345 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Markets) में भी आज गोल्ड की कीमत में कमी दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव में बड़ा बदलाव नहीं हुआ।
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 44598/10 ग्राम
मंगलवार 45919/10 ग्राम
बुधवार 46362/10 ग्राम
गुरुवार 46838/10 ग्राम
शुक्रवार 46593/10 ग्राम
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 64562/किलो
मंगलवार 65897/किलो
बुधवार 66191/किलो
गुरुवार 67501/किलो
शुक्रवार 66983/किलो
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी लौटने लगी है। सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 46446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था, जबकि गुरुवार को भाव 46411 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। यानी कीमतों में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं था। बीते पूरे हफ्ते की बात करें सर्राफ बाजार में सोमवार को सोना 45259 रुपये पर बिका था, जबकि शुक्रवार को रेट 46446 रुपये थे।