Gold-Silver Price: चांदी की कीमत में जोरदार उछाल: इंदौर में 1800 रुपए चढ़कर 96,200 रुपए किलो पहुंची, सोना टिका रहा

Gold-Silver Price: इंदौर सराफा बाजार में चांदी की कीमत में ₹1800 की तेजी, नया रेट ₹96200 प्रति किलो। सोना ₹92500 प्रति 10 ग्राम पर स्थिर। जानिए आज के Gold और Silver के ताज़ा भाव Indore, Ujjain और अन्य शहरों में।

Gold-Silver Price

Gold-Silver Price

Gold-Silver Price: पिछले एक हफ्ते में देशभर के सराफा बाजारों में सोने के दामों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। 24 कैरेट सोना जहां ₹5,010 तक महंगा हो गया, वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में ₹4,600 की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार, 11 अप्रैल को सोने की कीमत ₹6,250 उछलकर ₹96,450 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है।

अमेरिका-चीन टकराव से सोने की डिमांड में उछाल

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर फिर से गर्मा गया है। अमेरिका ने चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ 145% तक बढ़ा दिया है, तो चीन ने भी जवाब में अमेरिकी सामानों पर 125% टैक्स ठोंक दिया। इस वैश्विक तनाव के चलते सोना एक बार फिर से ‘सेफ हैवेन’ यानी सुरक्षित निवेश का सबसे बेहतर ऑप्शन बन गया है। इसी वजह से इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।

इंदौर सराफा बाजार में चांदी की बड़ी छलांग

शनिवार 13 अप्रैल को इंदौर के सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। चांदी चौरसा की कीमत में सीधे ₹1,800 की बढ़त दर्ज की गई, जिससे इसका दाम बढ़कर ₹96,200 प्रति किलोग्राम पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, सोने के दामों में किसी तरह का खास उतार-चढ़ाव नहीं हुआ और सोना केडबरी रवा नकद ₹92,500 प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना रहा।

यह भी पढ़ें- MP News: शिवपुरी में मंत्री प्रहलाद पटेल की नाराजगी के बाद पोहरी जनपद CEO निलंबित

इंदौर में सोने-चांदी के ताज़ा भाव 

धातुप्रकारकीमत
सोनाकेडबरी रवा नकद₹92,500 प्रति 10 ग्राम
सोनाआरटीजीएस₹95,800 प्रति 10 ग्राम
सोना22 कैरेट₹87,000 प्रति 10 ग्राम
चांदीचौरसा और RTGS₹96,200 प्रति किलो
चांदीटंच₹96,300 प्रति किलो
चांदीसिक्का₹1,100 प्रति नग

उज्जैन में भी सराफा बाजार में हलचल

धातुप्रकारकीमत
सोनाकेडबरी₹92,700 प्रति 10 ग्राम
सोनारवा₹92,600 प्रति 10 ग्राम
चांदीपाट₹96,500 प्रति किलो
चांदीटंच₹96,400 प्रति किलो
चांदीसिक्का₹1,000 प्रति नग

देश के बड़े शहरों में सोने की ताज़ा कीमतें 

शहर24 कैरेट गोल्ड22 कैरेट गोल्ड
दिल्ली₹95,820₹87,850
मुंबई₹95,670₹87,700
चेन्नई₹95,670₹87,700
कोलकाता₹95,670₹87,700
जयपुर₹95,820₹87,850
लखनऊ₹95,820₹87,850
चंडीगढ़₹95,820₹87,850
हैदराबाद₹95,670₹87,700
भोपाल₹95,720₹87,750
अहमदाबाद₹95,720₹87,750

आने वाले दिनों में क्या रह सकता है ट्रेंड?

बाजार जानकारों का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता बनी रही और डॉलर में कमजोरी आती है, तो सोने के दाम और चढ़ सकते हैं। साथ ही निवेशकों की दिलचस्पी भी सोने की ओर बढ़ रही है, जिससे बाजार में इसकी मांग बरकरार है।

यह भी पढ़ें- अमेजन इंडिया पर कम कीमत पर मिल रहा iPhone 16, 11,000 रुपए तक की होगी बचत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article