Gold Silver Price Today: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और अब व्यापारियों की एक बार फिर उम्मीदें बढ़ गई हैं कि सोने के भाव में परिवर्तन होगा और भाव में बढ़ोतरी होगी। लेकिन सोने की कीमतों लगातार घटती जा रही है। गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 130 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 48805 रुपये पर खुला और 48972 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी की बात करें तो गुरुवार को चांदी का हाजिर भाव शुरू में 301 रुपये नरम होकर 59890 रुपये प्रति किलो पर था बाद में 69 रुपये चढ़कर 60260 पर पहुंच गया है।
6,550 रुपये तक सस्ता हुआ सोना
‘इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन’ (आइबीजेए) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले करीब चार महीनों में 22 कैरेट सोने की कीमत में 6,550 रुपये कम हो गई। वहीं नवंबर के महीने की बात करें जो कि त्योहारी सीजन धनतेरस और पुष्य नक्षत्र का महीना था उसमें भी सोने की किमत करीब 1,800 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुई है। स्थानीय सराफा बाजार में दो नवंबर को 22 कैरेट सोने की कीमत 52,450 रुपये तक गई थी, जो गुरुवार को ऊंचे में 50,675 रुपये रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार
दरअसल, मार्केट में कोरोना वैक्सीन के आने की खबर से शेयर बाजार में तेजी के कारण सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अगस्त के ऊंचे स्तर से अब तक सोने की कीमत 14 प्रतिशत और चांदी का भाव 23 प्रतिशत घटा है।