Gold Silver Price Today: अब धनतेरस पर आप भी कर सकते है बंपर खरीददारी ! सस्ता हो गया है सोना, क्या आपने चेक किए लेटेस्ट रेट

Gold Silver Rate Today: रक्षाबंधन के बाद आज नरम हो गए सोने के दाम, फटाफट चेक कर लें दाम..

Gold Silver Price Today: दीवाली जहां पर नजदीक आ गई है वहीं पर धनतेरस पर आप भी अगर सोने के गहने खरीदना चाहते है तो वायदा बाजार के साथ-साथ रिटेल सर्राफा बाजार (Bullion Market) में भी रौनक देखी जा रही है जी हां सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है जिसे लेकर आप सोना खरीद सकते है। आपको बताते चलें कि, सोने के कारोबार की शुरुआत 50397 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हुई और ये ऊपर में 50401 रुपये के रेट तक रहा है।

जानें क्या है सोना- चांदी के दाम

आपको बताते चलें कि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोने में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की कमजोरी बनी हुई है. आज एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर वायदा 111 रुपये या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 50303 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. इसमें 50290-50310 रुपये के बीच ज्यादातर कारोबारी रुझान देखा जा रहा है। वहीं पर चांदी के दामों की बात की जाए तो, चांदी आज फिर कमजोरी के साथ कारोबार कर रही है और इसके दाम 56300 रुपये प्रति किलो के नीचे आ चुके हैं. आज एमसीएक्स पर चांदी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 56273 रुपये प्रति किलो के रेट पर दिखाई दे रही है।

जाने आगे कितना रहेगा सोने-चांदी के दाम 

आपको बताते चलें कि,  2 दिन बाद आने वाले धनतेरस के त्योहार के लिए सोने और चांदी के दाम तो घटे ही हैं, इसके बावजूद अगर सोने और चांदी में अगले 3 दिन में तेजी देखी दिखाई देती है तो भी ये पहले के मुकाबले सस्ते साबित होंगे। यहां पर आज सोने के दाम 50300-50900 रुपये के बीच के दायरे में रहने की उम्मीद है और सोने के लिए आज ऊपरी दायरे में ही कारोबार करने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article