Gold Price Today 25 July 2022: व्यापार की ताजातरीन अपडेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारतीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट (Gold Silver Price Today) देखने को मिल रही है जहां पर आज आप खरीददारी करना चाहते है तो खरीददारी कर सकते है।
जानें क्या सोने -चांदी के भाव
आपको आज सोमवार के सोना-चांदी के भावों की जानकारी देते हुए बताते चलें कि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना वायदा का भाव 50,622 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद चांदी का भाव 54,865 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इन दामों के साथ ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो, सोने का भाव 1,725.17 डॉलर प्रति औंस पर है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीति बैठक पर जल्द ही फैसला आने वाला है।
घर बैठे कर सकते है चेक
आपको बताते चलें कि, आज सोने-चांदी के दामो की बात की जाए तो, इसे चेक करने के लिए इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर सोने और चांदी के दाम सामने आ सकते है।