हाइलाइट्स
-
सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर के पार
-
भोपाल में कीमतें 74 हजार के पार
-
शादी के सीजन में और बढ़ेंगी कीमतें
Gold Price: देश में सोने की कीमत पहली बार 74 हजार रुपए के पार हुईं हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सोन की कीमत प्रति दस ग्राम 73170 रुपए हो गईं हैं.
शादी के सीजन से बड़ी हुई कीमतें लोगों की जेब ढीली हो सकती है. राजधानी भोपाल में शनिवार को सोने की कीमतें 74,620 के हो गईं हैं. वहीं चांदी की कीमत भी 85,500 के पार हो गई हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में कीमतें और तेजी देखने को मिल सकती है.
सोना 75 हजार और चांदी 1 लाख का आंकड़ा पहुंचेगी
एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में सोने की कीमतों (Gold Price) में और तेजी देखने को मिल सकती है. जिससे साल के अंत तक सोना 75 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएगा.
इसके साथ ही चांदी में भी तेजी देखने को मिलेगी. चांदी की कीमतें साल के अंत तक 92,000 रुपए के और उसके बाद 1 लाख रुपए तक पहुंच सकती हैं.
इसलिए बढ़ रहीं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना रिकॉर्ड हाई की ऊंचाई पर है. कॉमेक्स पर सोने की कीमत (Gold Price) 2,412 डॉलर प्रति ऑंस के नए लाइफटाइम हाई स्तर पर है. सोने की कीमतें लगातार दो महीने से बढ़ रहीं हैं.
अप्रैल में महीने में ही सोने की कीमत 7% से ज्यादा मजबूत हो चुकी हैं. अमेरिका की रिटेल महंगाई दर के आंकड़ों में महंगाई दर 0.4% बढ़ी है. जिसकी वजह से कीमत और मई और जून में और बढ़ेंगी.
फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी कम हो गई है. जिसकी वजह से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
जून में गिर सकती हैं कीमतें
अमेरिका में महंगाई दर को लेकर फेड की मीटिंग जून में होने वाली है. इसी मीटिंग के बाद यदि फेड महंगाई दर में कटौती करती है तो गोल्ड में करेक्शन का ट्रिगर दब सकता है. जून महीने में इसके बाद 6 से 8 हजार कीमतें गिर सकती हैं. वहीं अगर फेड महंगाई दर में कटौती नहीं करेगी तो कीमतें ऐसी ही बनी रहेंगी. फिलहाल सोने की कीमतों में गिरावट का दूसरा अन्य कोई संकेत नहीं है. ऐसे में कीमत गिरने का इंतजार करना और महंगा पड़ सकता है.