Gold-Silver Rate Today: सर्राफा मार्केट पर पड़ा शादियों का असर, जानें क्या हुए आपके शहर में सोने-चांदी के दाम

Gold-Silver Price Today: इस समय में जहां पर शादियों का सीजन जोरो-शोरों से चल रहा है वहीं पर सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के दामों को लेकर कही दाम कम तो ज्यादा की अपडेट सामने आ रही है जहां पर आज 22 अप्रैल को दामो की बात करे तो यहां सोने (Gold-Silver) की कीमत स्थिर हुई है तो वही पर चांदी में गिरावट देखी गई है।
दिल्ली में क्या अब तक के रेट
दिल्ली में सोने-चांदी के मार्केट सर्राफा से अपडेट देते चलें तो, आज 22 अप्रैल को सोने की कीमत में ना कमी देखी गई ना बढ़त। यहां पर आज दाम 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49 हजार 300 रुपये है. वहीं कल 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49 हजार 300 रुपये था. 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का आज का भाव 53 हजार 780 रुपये है. जबकि कल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 53 हजार 780 रुपये था. बात करें चांदी की तो दिल्ली में आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 67 हजार 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
जानें 22 कैरेट सोने का क्या है भाव
यहां पर ग्राम के हिसाब से दाम तय किए गए है जो इस प्रकार है-
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 930 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 440 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 49 हजार 300 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 93 हजार रुपए
0 Comments