नई दिल्ली: सोमवार के दिन वायदा बाजार खुले के साथ ही सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। हालांकि पिछले हफ्ते शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें गिरावट के साथ बंद हुई थी।
बता दें कि, पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोना 51,319 पर बंद हुआ था। लेकिन सोमवार सुबह 280 की बढ़त के साथ 51, 599 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। हालांकि सोना अपने ओपनिंग प्राइस से नीचे ही जाता दिखाई दिया और थोड़ी देर बात 51,456 का नयूनतम स्तर पर पहुंच गया।
इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को घरेलु सर्राफा वाजार में चांदी की कीमतें शुक्रवार को 1063 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67, 928 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं सोमवार के दिन चांदी 198 रुपये नीचे खुली और 201 रुपये प्रति किलो गिरकर 65, 223 पर बंद हुई।
एक महीने में सोने की कीमतों में 4,526 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट
पिछले महीने उच्च स्तर से मौजूदा कीमतों की तुलना करें तो सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है। 6 अगस्त को अक्टूबर वायदा का सोना 55,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं तब से लेकर अब तक सोने के भाव में लगभग 4,526 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है।
एक महीने में चांदी के भाव में 10,328 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट
अगर चांदी के भाव की बात करें तो पिछले महीने चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। 10 अगस्त को दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत 78,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं तब से लेकर अब तक चांदी की कीमतों में 10,328 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है।
कोविड-19 महामारी के बीच सोने की मांग में काफी कमी
सोने और चांदी के आयात में कमी से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिली है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 महामारी के बीच सोने की मांग में काफी कमी आई है, जिससे आयात घटा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में सोने का आयात 13.16 अरब डॉलर या 91,440 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में चांदी का आयात भी 56.5 प्रतिशत घटकर 68.53 करोड़ डॉलर या 5,185 करोड़ रुपये रह गया।