Gold silver Prices Today 12 November 2020: नवंबर का महीना शुरु होने के साथ ही सोने व चांदी के भाव तेजी से बढ़ना शुरु हुए। वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना की कीमतों (Gold price today ) मामूली बढ़ोतरी के साथ 50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं चांदी (Silver Price Today) भी 451 रुपये की तेजी के साथ 62,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए
हालांकि पिछले कारोबारी दिवस में सोना 50,111 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61,572 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना भाव हल्का बढ़कर 1,877 डॉलर और चांदी समान स्तर पर रहते हुए 24.20 डॉलर प्रति औंस पर रही।
त्रयोदशी तिथि लग जाएगी. शाम के समय धनतेरस की खरीदारी की जा सकती है. वहीं, 13 नवंबर दिन शुक्रवार को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा।
तेजी-मंदी से ग्राहकी पर असर
सोने-चांदी के व्यापारी का कहना है कि त्योहारी सीजन में सोना-चांदी ( Gold silver price ) के भाव में तेजी-मंदी समझ के परे है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल से स्थानीय स्तर पर भी कारोबार में विपरीत असर पड़ता है। इसके कारण ना तो व्यवसायी स्टॉक कर पाते हैं और ना ही ग्राहक खरीदी कर पाते हैं।