Advertisment

Gold Rate Today: सोना-चांदी के भाव में बंपर उछाल, 1 लाख के करीब पहुंचा गोल्ड, चांदी भी 98,500 पार, जानिए ताजा अपडेट

Gold Silver Price Today: सोने का दाम ₹1 लाख के करीब, चांदी ₹98,500/kg पर पहुंची। डॉलर में गिरावट और ट्रेड वॉर के चलते निवेशकों का रुझान बढ़ा। जानिए आज का रेट और ट्रेंड।

author-image
Shashank Kumar
Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today Gold Rate Today

Gold-Silver Price Today, Gold Rate Today: गर्मी का मौसम शुरू होते ही देशभर में शादी-ब्याह का सिलसिला भी जोरों पर है, और इसी बीच सोना-चांदी की कीमतों ने लोगों को चौंका दिया है। कमजोर अमेरिकी डॉलर, अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर की अनिश्चितताएं और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोमवार को सोने की कीमतों में बंपर उछाल देखा गया।

Advertisment

दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना ₹1,650 की तेजी के साथ ₹99,800 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है और यह आंकड़ा ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम को छूने ही वाला है। ऐसे में सवाल उठता है, क्या सोना अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है?

99.5% सोने का नया रिकॉर्ड

99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोने का दाम (Gold-Silver Price Today) बढ़ने के साथ हीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी ₹1,600 की तेज छलांग लगाकर ₹99,300 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को यह ₹97,700 पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमतों में भी ₹500 की बढ़त दर्ज की गई और यह ₹98,500 प्रति किलो हो गई, जबकि शुक्रवार को यह ₹98,000 पर स्थिर थी।

[caption id="attachment_800267" align="alignnone" width="1090"]SILVER Rate Today SILVER Rate Today[/caption]

Advertisment

मौजूदा रेट्स का तुलनात्मक विश्लेषण

धातुशुद्धता (%)शुक्रवार का भावसोमवार का भावबढ़त
सोना (Gold)99.9%₹98,150/10 ग्राम₹99,800/10 ग्राम₹1,650
सोना (Gold)99.5%₹97,700/10 ग्राम₹99,300/10 ग्राम₹1,600
चांदी (Silver)-₹98,000/किलो₹98,500/किलो₹500
अंतरराष्ट्रीय सोना-~$3,317/ounce$3,397.18/ounce~$80

26.41% महंगा हुआ सोना

2024 के अंत से अब तक सोने की कीमतों में ₹20,850 यानी करीब 26.41% की बढ़ोतरी हो चुकी है। केवल अप्रैल महीने की शुरुआत (2 अप्रैल) से लेकर अब तक सोना 6% महंगा हुआ है, जो बताता है कि निवेशकों का भरोसा गोल्ड में लगातार बना हुआ है।

[caption id="attachment_800264" align="alignnone" width="1133"]Gold Rate Today Gold Rate Today[/caption]

Advertisment

कोटक महिंद्रा AMC के फंड मैनेजर सतीश डोंडापति का कहना है कि व्यापारिक तनाव, दरों में कटौती की संभावनाएं और वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं इस तेजी के पीछे की मुख्य वजहें हैं।

ये भी पढ़ें:  आजादी के 78 साल बाद भी ‘लालटेन युग’: MP के इस गांव अब तक नहीं पहुंची बिजली, सरकार के दावे हुए फेल !

आम आदमी के लिए बढ़ती मुश्किलें

गोल्ड और सिल्वर की कीमतें लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं। ऐसे में आम आदमी के लिए सोना खरीदना अब और महंगा होता जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर निवेश के नजरिए से देखा जाए, तो यह समय लॉन्ग टर्म गोल्ड इनवेस्टमेंट के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, खरीदारी से पहले भाव में थोड़ी नरमी का इंतजार करना बेहतर विकल्प हो सकता है।

Advertisment

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना, जानें कैसे पहचानें शुद्धता

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने में अंतर समझना बेहद जरूरी है। 24 कैरेट सबसे शुद्ध (99.9%) होता है लेकिन इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। 22 कैरेट (91.6%) सोने में अन्य धातु मिलाकर ज्वेलरी तैयार होती है। इसलिए जब भी खरीदारी करें, BIS हॉलमार्क ज़रूर देखें — 916 का मतलब 22 कैरेट, 999 का मतलब 24 कैरेट सोना होता है।

ये भी पढ़ें:  IRCTC Tour Package: भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’, तिरुपति-रामेश्वरम घूमने का भी मिलेगा मौका !

Gold Price Today Gold Silver Price Today सोने का रेट MCX Gold rate Gold Silver Price Hike chandi ka bhav सोना कितना महंगा हुआ Gold Rate Delhi gold near 1 lakh gold silver latest news सोने चांदी के ताज़ा भाव bullion rate today gold investment news gold price rise reason gold price USD सोने का नया रिकॉर्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें