Gold-Silver Price Today: खुशखबरी! सोने-चांदी की खरीद का आज अच्छा मौका, जानें कीमतों में कितनी आई गिरावट

Gold-Silver Price Today: खुशखबरी! सोने-चांदी की खरीद का आज अच्छा मौका, जानें कीमतों में कितनी आई गिरावट Gold-Silver Price Today: Good News! Today is a good opportunity to buy gold-silver, know how much the prices have come down

Gold Price today: सोने चांदी की किमतों में गिरावट! खरीदारी का सुनहरा मौका

नई दिल्ली। देशभर में सोने-चांदी (Gold Price ) के दाम लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं। आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमतो में आज 810 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। वहीं चांदी के भाव में 1,548 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।

ये रहे आज के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सोमवार रात की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 810 रुपये की हानि के साथ 46,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,548 रुपये घटकर 62,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,268 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी, दोनों ही बहुमूल्य धातुओं की कीमत क्रमश: 1,806 डॉलर प्रति औंस और 24.05 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 810 रुपये टूट गई।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article